बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज यानी 20 जुलाई को अपना 72वां जन्मदिन मना रहें हैं। नसीरुद्दीन शाह की गिनती उन सफल एक्टर्स में होती है जिन्होंने आर्ट फिल्मों के अलावा कॉमर्शियल फिल्मों में भी नाम कमाया है। बता दें कि महज 14 साल की उम्र में ही नसीरुद्दीन ने थिएटर में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी और बस फिर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से फिल्मों में भी मुकाम हालिस किया। नसीरुद्दीन शाह के बर्थडे के खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहें हैं।
नसीरुद्दीन अपने बेहतरीन अभिनय और जबरदस्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अपनी एक्टिंग के कारण फैंस के दिलों पर राज करते हैं। आज के समय में नसीरुद्दीन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। नसीरुद्दीन शाह को लोग अभिनय की पाठशाला भी कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अपने शुरुआती फिल्मी करियर के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
कारखाने में नौकरी कर करते थे गुजारा: दरअसल जब नसीरुद्दीन ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, उस समय उन्हें फिल्मों में अधिक पैसे नहीं मिलते थे जिस कारण दिग्गज एक्टर को अपना गुजर-बसर करने में काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ता था। इसलिए अपना खर्च चलाने के लिए और 2 वक्त की रोटी के लिए नसीरुद्दीन जरी के कारखाने में भी काम करते थे। इसके अलावा ताज होटल में उन्होंने बेल बॉय के लिए भी अप्लाई किया था।
इन फिल्मों से मिली बड़ी सफलता: नसीरुद्दीन शाह को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पद्म श्री और पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा नसीरुद्दीन फिल्मफेयर व नेशनल अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। नसीरुद्दीन की पहली फिल्म का नाम ‘निशांत’ है, जो साल 1975 में रिलीज हुई थी।
बता दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता तो हासिल नहीं कर पायी थी लेकिन इस फिल्म के जरिए नसीरुद्दीन की एक्टिंग को लोगों ने काफी सरहा था। इसके बाद नसीरुद्दीन ने ‘जाने भी दो यारों ‘ ,’मासूम’ , आक्रोश आदि जैसी बड़ी हिट फिल्में दी। आखिरी बार नसीरुद्दीन शाह शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आये थे। नसीरुद्दीन के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण व सिद्धांत चतुर्वेदी और अन्य कई बड़े कलाकार भी नजर आए थे।