साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है वहीं एक्टर अल्लू अर्जुन को आज हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जिस वक्त उनकी गिरफ्तारी हुई उस वक्त एक्टर अपने घर पर थे, जो तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं उसमें एक्टर कॉफी पीते नजर आ रहे थे। कॉफी खत्म करने के बाद एक्टर ने अपनी वाइफ को किस किया। इस दौरान एक्टर की वाइफ स्नेहा रेड्डी इमोशनल हो गईं, अल्लू अर्जुन ने उन्हें चुप कराया और फिर हैदराबाद पुलिस के साथ उनकी गाड़ी में थाने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने जो हुडी पहनी थी उसमें हिंदी में लिखा था: फ्लावर नहीं फायर है मैं।

Allu Arjun

क्यों हुई अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी?

दरअसल 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मच गई थी, और एम रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसके बेटे की हालत भी गंभीर हो गई थी। इस इवेंट में अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के साथ संध्या थियेटर के मैनेजमेंट पर भी केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद अब अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया। यहां पढ़िए पूरी खबर।

अल्लू अर्जुन पर लगा है गैर इरादतन हत्या का सेक्शन

अल्लू अर्जुन को भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 105,118 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी निकला है। यहां आप अल्लू अर्जुन पर लगाई गई धाराओं से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

पुष्पा 2 की धमाकेदार कमाई जारी

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 कमाई के कई रिकॉर्ड बना चुकी है। फिल्म सबसे तेज 1000 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी है। कल देश की राजधानी दिल्ली में अल्लू अर्जुन पहुंचे और मीडिया के साथ पूरे देश का शुक्रिया अदा किया। एक्टर ने कहा कि वो चाहते हैं 2-3 महीनों में उनकी फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड टूट जाए, क्योंकि इससे देश की ग्रोथ होगी। एक्टर ने कहा कि पुष्पा 1 में झुकेगा नहीं, पुष्पा 2 में हरगिज झुकेगा नहीं और पुष्पा 3 में रुकेगा नहीं।