एक्टर एवं क्रिटिक केआरके अपने बयानों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। रोज कोई स्टार या फिल्म उनके निशाने पर होती है। अक्सर फिल्म इंडस्ट्री पर उंगली उठाने वाले एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके अक्सर शाहरुख, सलमान और आमिर पर निशाना साधते रहते हैं। इसी क्रम में कमाल आर.खान एक बार फिर शाहरुख खान को आड़े हाथ लिया है।

केआरके ने शाहरुख खान पर कसा तंज

कमाल आर. खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान और अनुपम खेर एक साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपम खेर शाहरुख ने सवाल करते हैं कि क्या कभी यह बात दिल में आती हैं कि आपकी शौहरत किसी और के नाम होगी। किसी और का नाम सुर्खियों में होगा। कभी कोई आपसे ज्यादा कामयाब होगा। इस सवाल पर शाहरुख खान कहते नजर आ रहे हैं कि मैं लास्ट सुपरस्टार हूं।

इस मामले पर केआरके ने अपनी राय रखते हुए लिखा है कि अरे भाई साहब आप राजेश खन्ना साहब के 10 प्रतिशत भी नहीं हो न ही आप दिलीप कुमार साहब और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन साहब के 5% भी नहीं हो। तो भाई आप कौन से स्टारडम की बात कर रहे हो। खुद ने ही खुद को लास्ट सुपरस्टार मान लिया है। सपनों से जागो यार।

केआरके ने कहा एक हिट के लिए तरस रहे हैं खान

एक्टर कमाल आर. खान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग मुझे पूछते हैं कि मेरी खानों से क्यों नहीं पटती? कुछ भी नहीं बस मुझे इनका ऐ घमंड पसंद नहीं है। अल्लाह को भी पसंद नहीं। और यह ही वजह है कि पिछले नौ साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं। अल्लाह ने वेब सीरीज एक्टर बना दिया है।

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

केआरके के इन ट्वीट्स पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मोना नाम की यूजर ने लिखा कि खुद दूसरों को जज करके बोल रहे हो कि अल्लाह को पसंद नहीं। अशोक नाम के यूजर ने लिखा कि तुम से लोग पूछते भी हैं। हरीश नाम के यूजर ने लिखा कि शाहरुख खान जैसा स्टारडम किसी एक्टर का नहीं है, ये बात केआरके तुम्हारी समझ से परे है।

अजीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- वो कितना बड़ा स्टार है, ये पूरी दुनिया को पता है क्योंकि वह शाहरुख खान है न कि कमाल राशिद खान।