Alka Yagnik Anuradha Pawdwal: बॉलीवुड में जब भी सुरों की मल्लिका की बात होती है तो इसमें सबसे पहला नाम अगर किसी का आता है तो लता मंगेशकर का आता है। लेकिन, जब बात लता मंगेशकर के बाद किसी अन्य सिंगर की होती है तो इसमें नंबर वन पर अलका याग्निक (Alka Yagnik) का आता है, जो आज भी अपने सुरों से ना जाने कितने दिलों के तार को जोड़े रखा है। उनकी आवाज में वो जादू है कि लोग खो जाते हैं। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में सुर लगाने शुरू कर दिए थे और फिर बाद में ऐसे तराने छेड़े की उनकी आवाज की कायल पूरी दुनिया हो गई। लेकिन, क्या आप जानते हैं वो भले ही एक बेहतरीन सिंगर रही हैं मगर उनके गाने को कई बार डब किया गया है? ये डब किसी और ने नहीं बल्कि 90s की शानदार सिंगर अनुराधा पौडवाल ने किया था। अनुराधा और अलका याग्निक के बीच 36 का आंकड़ा रहा है। चलिए बताते हैं इसके बारे में।
दरअसल, अलका याग्निक आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 59 साल की हो गई हैं और उनका जन्म 20 मार्च 1966 को हुआ था। उन्होंने छोटी उम्र से ही गायिकी में करियर की शुरुआत कर दी थी और अपनी आवाज के दम पर उन्होंने थोड़े समय में ही बॉलीवुड में भी जगह बना ली थी। करियर के शुरुआत में तो उनकी तुलना लता मंगेशकर से होने लगी थी। करियर अच्छा खासा चल रहा था। जहां उस दौर में अलका याग्निक और उनके गानों को पसंद किया जा रहा था वहीं, उस समय सिंगर अनुराधा पौडवाल का भी जलवा कम नहीं था। लेकिन दोनों के बीच एक फर्क था। वो ये कि अनुराधा केवल टी-सीरीज के लिए ही गाना गाती थीं। उस समय टी-सीरीज म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा प्लेयर था। गुलशन कुमार और अनुराधा के बीच अनुबंध साइन हुआ था कि टी-सीरीज से जितने भी गाने जाएंगे उसे अनुराधा पौडवाल ही गाएंगी। फिर चाहे उस गाने को कोई भी सिंगर गा चुका हो। उसे अनुराधा डब करेंगी।
अनुराधा पौडवाल और अलका याग्निक में हुआ 36 का आंकड़ा
शुरुआत में तो चीजें ठीक थीं। अलका अपने गाने गा रही थीं और अनुराधा अपने। लेकिन, दोनों के बीच 36 का आंकड़ा तब हो गया जब अनुराधा ने अलका के गानों को डब कर दिया। टी-सीरीज के साथ अनुबंधों के तहत अनुराधा ने साल 1990 में आई फिल्म ‘दिल’ का गानों के डब कर दिया। इस फिल्म का म्यूजिक आनंद-मिलिंग ने कंपोज किया था और कुछ गानों को अलका याग्निक ने गाए थे। अब जब फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म के म्यूजिक को लेकर टी-सीरीज के पास गए तो शर्तों के तहत उन्हें अनुराधा पौडवाल के साथ उन गानों को फिर से रिकॉर्ड करने पड़े। अलका याग्निक को इस बात की जानकारी तक नहीं दी गई। उनकी आवाज को अनुराधा ने रिप्लेस कर दिया। फिल्म के गाने हिट रहे और इसमें माधुरी पर उनकी आवाज जंची भी। इसके बाद अनुराधा की आवाज में डायरेक्टर प्रोड्यूसर माधुरी के और भी गाने रिकॉर्ड करने लगे थे। अब जब अलका को इसके बारे में पता चला तो उनको गुस्सा आया लेकिन वो फिर भी शांत रहीं।
1997 में शुरू हुआ विवाद
अलका याग्निक पहली बार गानों के डब पर तो शांत रहीं लेकिन उनका गुस्सा बरकरार था। साल 1997 में एक बार फिर से वो मौका आया जब उनके गाने को अनुराधा पौडवाल ने डब किया। इस बार फिल्म ‘इतिहास’ थी, जिसमें अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थीं। इस फिल्म का संगीत दिलीप सेन और समीर सेन ने तैयार किया था। उन्होंने इस फिल्म के सभी गाने अलका याग्निक से गवाए थे। लेकिन बाद में तीन गानों को अनुराधा पौडवाल ने डब कर दिया था। ये तीन गाने ‘दिल की कलम से’, ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी’ और ‘राम जी’ थे। जबकि उस समय वो फिल्मी गाने छोड़कर भजन गाने लगी थीं। इतिहास फ़िल्म का गीत ‘दिल की कलम से’ फिल्म में तो अल्का याग्निक की आवाज में ही है। मगर उस वक्त इतिहास की म्यूज़िक कैसेटों में ये गीत अनुराधा पौडवाल जी की आवाज़ में रिलीज़ किया गया था। अब अलका याग्निक को उनकी ये बात बहुत बुरी लगी। उन्होंने 1997 में फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू अनुराधा की काफी आलोचना की।
क्या बोली थीं अलका याग्निक?
अलका याग्निक ने कहा था, ‘बार-बार ये अनुराधा पौडवाल मेरे साथ ऐसा ही करती आई है। मुझसे बिना पूछे उसने दिल फिल्म के मेरे सारे गाने रिकॉर्ड कर दिए। अब ‘इतिहास’ फिल्म में भी उसने यही किया है और हर दफा वो एक ही बहाना बनाती है। जब ‘दिल’ में उसने मुझे रिप्लेस किया तो उसने मुझे ये वजह बताई कि मेरी आवाज माधुरी पर ज्यादा जंचती है। इसलिए, मुझसे ‘दिल’ के गाने गवाए गए।’
ये तो इंडस्ट्री छोड़ चुकी थी- अलका याग्निक
अलका याग्निक ने आगे सवाल उठाते हुए कहा था, ‘तो क्या ट्विंकल खन्ना पर भी उसी की आवाज जंचती है? ये तो इंडस्ट्री छोड़ चुकी थी ना? तो फिर क्यों ये फिल्मी गाने गा रही है? मेरे साथ इसने ये हरकत तब की है जब मैं मुंबई में थी ही नहीं। इसने मुझसे पूछा तक नहीं और मेरे गानों को डब कर दिया। मेरे पास भी म्यूजिक डायरेक्टर्स आते हैं और कहते हैं कि हमें आपसे गवाना है। कई दफा मुझे भी अनुराधा पौडवाल की आवाज को रिप्लेस करने के ऑफर्स मिले हैं। मगर मैं तो ऐसा काम कभी लेती ही नहीं हूं। मैं ये सब करना पसंद नहीं करती।’ बताया जाता है कि अलका याग्निक और अनुराधा ने इस विवाद के बाद दो साल तक साथ काम नहीं किया था। अलका उनसे काफी खफा थीं। उस समय उनके इस विवाद की काफी चर्चा रही थी।