कोरोना वायरस का कहर अभी भी देश में थमा नहीं है। रोजाना 30 से 40 हजार नए केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कुल 38,079 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के बीच केंद्र सरकार द्वारा अपनाए गए रवैये को लेकर कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने एनडीटीवी के कार्यक्रम ‘मुकाबला’ में तंज कसते हुए कहा कि जिस जज्बे के साथ इन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत के लिए काम किया था, उस जज्बे के साथ कोरोना मुक्त भारत के लिए काम करते तो आज हम कामयाब होते।
अल्का लांबा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “तीसरी लहर को रोकने का एक ही तरीका था, वैक्सीन। 19वां महीना चल रहा है, जनवरी 2020 में पहला मामला सामने आया, वैक्सीन के लिए ऑर्डर भी दिए गए, लेकिन हमारी सरकार उस दौरान भी सोती रही।”
अल्का लांबा ने पीएम मोदी और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जितने जोश और जज्बे के साथ कांग्रेस मुक्त भारत करने देश के प्रधानमंत्री और भाजपा निकली थी, वो सपना तो उनका सच नहीं हो पाया। लेकिन उसी जज्बे से सबको साथ लेकर अगर कोरोना मुक्त भारत करने भी निकलते तो आज हमें कामयाबी जरूर मिलती।”
सबको साथ लेकर अगर “कोरोना मुक्त भारत” की तरफ बढ़ते तो आज हमें कामयाबी मिलती! @LambaAlka pic.twitter.com/2dEkjb3uML
— Nikhil Kumar