नए साल के साथ Maddock Films ने आने वाली एक या दो नहीं बल्कि पूरी 8 हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ऐलान कर दिया है। साल 2025 से 2028 तक मैडॉक फिल्म्स ने दर्शकों से भरपूर मनोरंजन का वादा किया है। आने वालें इन सालों में ‘स्त्री 3’, ‘भेड़िया 2’ और ‘महा- मुंज्या’ तो शामिल हैं ही, इनके अलावा कई नई फिल्मों की भी घोषणा की गई है। जिनके साथ आलिया भट्ट भी मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री करने वाली हैं। उनके अलावा आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना भी इस यूनिवर्स का हिस्सा होने वाले हैं। आने वाली ये फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली हैं, क्योंकि इनमें ढेर सारे हॉरर के साथ-साथ थ्रिल और सस्पेंस भी देखने को मिलेगा।

स्त्री 3

ये फिल्म ‘स्त्री’ की तीसरा पार्ट होने वाली है, जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इस पार्ट में अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति के रोल को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं और इसका निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म के लिए 3 साल तक इंतजार करना होगा, क्योंकि ‘स्त्री 3’ 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पहले पार्ट में स्त्री ने तलहका मचाया था, दूसरे पार्ट में सिरकटे का आतंक था और इस पार्ट में अक्षय कुमार कोई बड़ा कारनामा करने वाले हैं। ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार का कैमियो था और अंत में वो खौलते हुआ लावा निगलते हुए दिखाए गए थे, जिससे ये हिंट मिलता है कि इस बार वो नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं।

थामा

फिल्म ‘थामा’ के साथ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री करने वाले हैं। उनके अलावा इसमें परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म एक वैम्पायर की कहानी पर आधारित है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं और इसका निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक मिलकर कर रहे हैं। यह फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी।

भेड़िया 2

ये फिल्म साल 2022 में आई वरुण धवन और कृति सेनन की ‘भेड़िया’ की सीक्वल होगी। इस फिल्म के लिए एक साल का इंतजार करना होगा, क्योंकि ये 14 अगस्त 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार भी कृति सेनन नजर आने वाली हैं।

चामुंडा

श्रद्धा कपूर और कृति सेनन के बाद दिनेश विजान आलिया भट्ट के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म होने वाली है, जिसमें आलिया का किरदार काफी खौफनाक हो सकता है। आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म को लेकर किसी अन्य एक्टर का नाम अब तक सामने नहीं आया है। मगर इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है, ये फिल्म 4 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी।

शक्ति शालिनी

‘भूल भुलैया 2’ के बाद कियारा आडवाणी एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी का हिस्सा होने वाली हैं। वो फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल यानी 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

महा-मुंज्या

‘मुंज्या’ के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी लाइन में है। इस बार ‘महा-मुंज्या’ आने वाला है, इसके किरदार वो ही होने वाले हैं। इस बार भी अभय वर्मा और शरवरी वाघ होंगे और इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। फिल्म 24 दिसंबर 2027 में रिलीज होगी।

पहला महायुद्ध

‘स्त्री 2’ में कैमियो के बाद अब अक्षय कुमार एक और हॉरर कॉमेडी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनका ही मुख्य किरदार होगा और फिल्म का नाम है ‘पहला महायुद्ध’। इस फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन कौन कर रहा है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये फिल्म 11 अगस्त 2028 को रिलीज होगी।

दूसरा महायुद्ध

ये फिल्म भी अक्षय कुमार की होने वाली है, इसका पहला पार्ट अगस्त 2028 में रिलीज होगा और दूसरा पार्ट अक्टूबर में रिलीज होगा। फिल्म थिएटर में 18 अक्टूबर 2028 में आएगी। फिल्म में अक्षय के अलावा कौन होगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इन फिल्मों को लेकर एक्टर्स के बारे में जानकारी मूवी क्लब के इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई है।

गौरतलब है कि इन फिल्मों का ऐलान करते हुए दिनेश विजान ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैडॉक में उनका मिशन हमेशा कुछ नया करना और दर्शकों को एंटरटेन करना रहा है। मैडॉक ने भारत की संस्कृति और विरासत पर आधारित ऐसे किरदार तैयार किए हैं जो दर्शकों को पसंद आते हैं। आने वाली फिल्मों के साथ वो और भी कुछ बड़ा करने वाले हैं और वो साल 2028 में आने वाली फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए काफी उत्साहित हैं।

बता दें कि मैडॉक फिल्म्स ने इन फिल्मों के अलावा ‘रुही’ फिल्म भी बनाई थी। जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर थीं और उनके साथ राज कुमार राव नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा भी अहम रोल में थे।

इन फिल्मों से मैडॉक फिल्म्स को अच्छा खासा फायदा हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘रुही’, ‘मुंज्या’ और ‘भेड़िया’ का कुल बजट 210 है मगर मेकर्स को इनसे दोगुना फायदा हुआ। इन फिल्मों से मेकर्स ने 538 करोड़ कमाये हैं, जिसमें 38 प्रतिशत कमाई ‘स्त्री 2’ से हुई है।

‘स्त्री 2’ का पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस दबदबा रहा था और ओटीटी पर आ चुकी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की खूब तारीफ की थी। अगर आप भी फिल्म का रिव्यू पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें..