बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ‘अड्डा’ में शामिल हुईं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका और फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता से अपनी निजी जिंदगी से लेकर फिल्मों और बॉलीवुड के तमाम पहलुओं पर विस्तार से बातचीत की। आलिया ने कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद उसकी स्टार कास्ट की फीस भी रिवाइज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल के दिनों में फिल्म पिटने के बाद कुछ एक्टर्स ने पैसा लौटाया भी है।
अच्छा कंटेट ही टिकेगा
आलिया भट्ट ने आज के दौर में स्टार की परिभाषा बताते हुए कहा कि एक स्टार कैसे बनता है? उन्होंने कहा कि कोई स्टार, दर्शकों के प्यार से बनता है। लेकिन एक अलग तरह का स्टार भी है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई करवाएगा। लेकिन अब ये कॉन्टेंट के बिना नहीं हो पाएगा, आखिरकार कॉन्टेंट में ही वह ताकत है जो दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच रही है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि बेशक कुछ बेकार एक्सपीरिएंस होते हैं, जिसे आप बदल नहीं सकते लेकिन अच्छे कॉन्टेंट को देखने जरूर जाना चाहिए। इसलिए स्टारडम उस कॉन्टेंट से आता है जो आप लोगों को परोसते हैं। अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है या खराब प्रदर्शन करती है तो एक स्टार कितना कमाता है। मैं मानती हूं कि फिल्म के बजट के मुकाबले स्टार्स की सैलरी को भी बैलेंस किया जाना चाहिए। लेकिन फिर भी मैं किसी को ये बताने वाली नहीं हूं कि किसी को क्या चार्ज करना चाहिए, क्योंकि मैं बहुत छोटी हूं।
कई लोगों ने लौटा दिए पैसे
अभिनेत्री ने आगे कहा कि ऐसे भी कई उदाहरण हैं जब ये जानने के बाद कि उनकी फिल्मों ने खराब प्रदर्शन किया है, कई एक्टर्स ने अपनी पेंडिंग फीस लेने से इनकार किया है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि क्या सामान्य तौर पर सैलरी रिवाइज करने की जरूरत है तो मुझे यकीन है कि सभी प्रोड्यूसर्स ऐसा ही सोच रहे होंगे। यहां तक कि एक स्टार भी ऐसा ही सोच रहा है।
शाहरुख को किसी की सलाह की जरूरत नहीं
आलिया भट्ट से जब शाहरुख खान और उनकी हाल-फिलहाल में फ्लॉप फिल्मों का जिक्र करते हुए पूछा गया कि वो अभिनेता को क्या सलाह देना चाहेंगी? तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया। आलिया ने कहा कि ‘उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। वो खुद जादूगर हैं। बल्कि मैं खुद उनसे वो जादू सीखना चाहूंगी।’
इन फिल्मों में आएंगी नजर
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी दिखाई देंगी। एक्ट्रेस इस फिल्म में पहली बार अपने पति और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। साथ ही वह अभिनेता रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी दिखाई देंगी।