बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और वह उन्हें एक साथ देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। साथ ही दोनों की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं और अब ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल, ये कपल दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी के इवेंट का हिस्सा बने।
जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी काफी सारी चीजें शेयर की। आलिया ने बताया कि दुबई आना उन्हें घर वापसी जैसा लगता है। यह जर्नी एक बेहद निजी अनुभव है, क्योंकि हम अभी-अभी मुंबई में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं।” बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर हाल ही में मुंबई के पाली हिल स्थित अपने छह मंजिला बंगले में शिफ्ट हुए हैं।
यह भी पढ़ें: किसी अच्छे से विक्की कौशल को देखकर शादी क्यों नहीं कर लेती? जब अवॉर्ड शो में एक्टर ने कैटरीना को किया था प्रपोज
आलिया-रणबीर के बंगले का नाम कृष्णा राज है, जो अभिनेता की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर रखा गया है। शीशे की बालकनी वाली यह ग्रे रंग की इमारत अब शाहरुख के घर ‘मन्नत’ और बच्चन परिवार के घर ‘जलसा’ के साथ मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक बन गई है।
इंस्टाग्राम पर किसे फॉलो करते हैं रणबीर
इसके बाद रणबीर कपूर से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया से दूर क्यों हैं, तो उन्होंने एक बार फिर यह स्वीकार किया कि वह सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं, जिसे वह फिनस्टा कहते हैं। इसका मतलब है एक नकली, निजी इंस्टाग्राम अकाउंट जिसका इस्तेमाल वह सिर्फ कंटेंट देखने के लिए करते हैं।
अपनी बात जारी रखते हुए रणबीर ने कहा कि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अद्भुत काम करते हैं। मैं उन्हें देखता और फॉलो करता हूं, लेकिन चूंकि मैं एक अभिनेता हूं, इसलिए मैं आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम पर नहीं आना चाहता। क्योंकि तब मुझ पर दुनिया को खुद को दिखाने की ज़िम्मेदारी होगी। मुझे लगा कि मेरे पास पहले से ही एक माध्यम है, जो अभिनय और फिल्मों के जरिए है और दुनिया को खुद को दिखाने के लिए यही काफी है।”
आलिया ने आगे बताया कि रणबीर के पास सिर्फ दो रील हैं, दोनों में वह अपनी बेटी राहा के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। रणबीर कपूर ने स्वीकार किया कि उनसे पिछले दस सालों से सोशल मीडिया पर न होने के बारे में पूछा जा रहा और हर बार उनका जवाब अलग होता है, ताकि यह बोरिंग न लगे।
इतना ही नहीं, रणबीर ने यह भी बताया कि उनके एक भी फॉलोअर नहीं हैं, वह आलिया को भी फॉलो नहीं करने देते, बल्कि उन्हें खुद ही क्लिप दिखाते हैं। रणबीर ने मजाकिया लहजे में कहा कि एक बार आलिया मुझे फॉलो कर लेंगी, तो पता चल जाएगा कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी है।”
