69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। इस फंक्शन के लिए आलिया भट्ट दिल्ली पहुंची। जहां एक्ट्रेस को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे वहां मौजूद रहे।
आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक करण जौहर ने आलिया की जमकर तारीफ की है। उन्होंने आलिया को एक बेहतरीन कलाकार बताया है।
करण ने की आलिया भट्ट की तारीफ
करण जौहर ने आलिया के बारे में बात करते हुए कहा कि हे भगवान, वह बेहद ही शानदार हैं और मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वह इतनी बड़ी कलाकार कैसे बन गई। “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” में अपनी शुरुआत करने के बाद से आलिया इंडस्ट्री में दिन व दिन आगे की और बढ़ती जा रही हैं। आलिया आज जिस मुकाम पर हैं, यहां तक वह कड़ी मेहनत के दम पर पहुंची हैं। सही मायने में आलिया भट्ट को ‘हाईवे’ से असली पहचान मिली है।
करण को हुआ था कार्डियक अरेस्ट का आभास
वहीं करण जौहर ने आगे बताया कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज से पहले मैं बहुत तनाव में था। मेरा शरीर कांप रहा था। अचानक तबियत बिगड़ने लगी थी, मुझे महसूस हो रहा था जैसे मुझे दिल का दौरा पड़ने वाला हो। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैं लगातार पिछले सात साल से ट्रोलिंग का सामना कर रहा था जिससे मैं काफी नेगेटिव हो चुका था। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों ने मुझे बेइंताह प्यार दिया।’
वहीं हाल ही में करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है को पूरे 25 साल हुए। इस खास मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट शाहरुख खान और रानी मुखर्जी थिएटर पहुंचे। हालांकि काजोल और सलमान खान इस दौरान नदारद रहे।
करण जौहर की आने वाली फिल्में
वहीं करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर साल 2023 में ‘स्क्रू ढीला’, ‘रणभूमि’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्मों को रिलीज करेंगे। करण जौहर की इन फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।