बॉलीवुड में एक्टर्स को लेकर खबरें और अफवाहें आती ही रहती हैं। हालांकि कई पर मुहर लगती है तो कई कोरी अफहारें ही रह जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। मामला एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कंगना रनौत की बहन रंगोल चंदेल से जुड़ा है। आलिया भट्ट एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर खासा नाराज हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि आलिया ने रंगोली को लेकर बयान जारी किया है। अब इसी पर आलिया भट्ट ने पूछा है कि ‘कृपया मुझे बताएं कब मैंने एक काल्पनिक पत्रकार के साथ बातचीत की।’

बी-टाउन पर आधारित एक वेबसाइट में रंगोली के रिएक्शन आलिया ने बताया था कि, ‘जिसे जो कहना है कहने दो’। अब इसी पर आलिया ने उस वेबसाइट का नाम लेते हुए पूछा कि, यह मैंने कब कहा? और किससे कहा? मुझे कोई बताएगा कि यह काल्पनिक बातचीत हमने कब की? मुझे लगता है कि हम फिक्शनल इंटरव्यू की तरफ भी बढ़ गए हैं।’

दरअसल, आलिया ने कंगना को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए बुके भेजा था। हालांकि इस पर कंगना ने रिएक्शन नहीं दिया लेकिन उनकी बहन रंगोली ने ट्वीट करते हुए तंज कसा था। रंगोली ने लिखा था कि ‘कंगना का पता नहीं लेकिन मुझे बहुत मजा आ रहा है’। इसके साथ रंगोली ने आलिया के भेजे संदेश की तस्वीर भी पोस्ट की थी।

बता दें कि, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना की तरह ही उनकी बहन भी पंगे लेने में माहिर हैं। बीते दिनों ही रंगोली ने करण जौहर पर भी निशाना साधा था। करण ने कंगना को पुरस्कार मिलने के बाद उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। जिस पर रंगोली ने लिखा था कि, ‘करण जौहर जी कह तो ऐसे रहे हैं जैसे फोन करने पर कंगना आ जाती है। आपके और मेरे चाहने से क्या होता है, कंगना को तो स्क्रिप्ट चाहिए होती है, कभी होगी आपके पास उनके लायक स्क्रिप्ट?’