ओटीटी वर्ल्ड की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘मिर्जापुर’ की तीसरा सीजन प्राइम वीडियो से रिलीज कर दिया गया है। सीरीज में अली फजल और पंकज त्रिपाठी के बीच मिर्जापुर की गद्दी की लड़ाई देखने के लिए मिल रही है। सीरीज को फैंस और दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इसके मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच यूपी पुलिस की ओर से सीरीज का एक सीन शेयर किया गया है, जिसमें अली फजल स्कूटर पर बिना हेलमेट नजर आ रहे हैं और अपने आतंक से सबको दहला रहे हैं। इसी की आड़ में यूपी पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई है।

दरअसल, यूपी पुलिस ने ‘मिर्जापुर 3’ से अली फजल यानी कि गुड्डू भैया का फोटो शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही पुलिस की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है। उन्होंने गुड्डू भैया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘गद्दी चाहे बाइक की हो या गाड़ी की, ट्रैफिक नियम सेम रहेगा।’ इसके पहले यूपी पुलिस की ओर से एक और पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें सेम फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘राजा भी कानून से नहीं बच सकता।’ इस पोस्ट पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं।

अगर इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘पूरा भौकान है यूपी पुलिस का। होना भी चाहिए। आखिर रोड सेफ्टी का सवाल है। गुड्डू भैया का भी कटेगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘अच्छा तो महाराज दिखाइए कितने का चालान काटा है।’ तीसरे ने लिखा, ‘नियम सेम नहीं है बाबा…इनके लिए सेम है क्या?’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

कैसी है वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’?

बहरहाल, अगर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की बात की जाए तो इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीजन में कुछ नए चेहरों की भी एंट्री हुई है। गुड्डू भैया अपना बदला लेने के लिए तैयार हैं और मिर्जापुर में अपना भौकाल दिखाते नजर आए। वहीं, कुछ पुराने चेहरे सीरीज से गायब हैं।

टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में अली फजल ने बताया कि इसमें कौन जियेगा और कौन मरेगा। इसे लेकर उनका कहना है कि पहले से डिस्क्लेमर आ जाते हैं। पूरा पढ़ने पर पता लगेगा कि कौन होगा। वहीं, इसी पर एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि जो भी होगा, वो शो के भले के लिए होगा। फिर जिसका भी बलिदान दिया जा रहा हो। वो शो के लिए है।