90 के दशक में ऐसे कई अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर कमाल की फिल्मों में काम किया लेकिन, उन्हें शाहरुख-सलमान खान जैसे स्टारडम नहीं मिल पाया। इस लिस्ट में एक नाम अक्षय खन्ना का है। उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ से काफी सुर्खियां बटोरी। इसमें उनका औरंगजेब का किरदार काफी पसंद किया गया। इसके पहले भी उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया। लेकिन, जैसा स्टारडम उनके पिता विनोद खन्ना और शाहरुख-सलमान को मिला वैसा उन्हें नहीं मिल पाया। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि इसका उन्हें जरा भी मलाल नहीं है। चलिए बताते हैं सुपरस्टार ना बन पाने पर एक्टर ने क्या कहा।
अक्षय खन्ना का अनुराधा प्रसाद से बातचीत का पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है। इस बातचीत के दौरान उनसे सुपरस्टार ना बन पाने को लेकर सवाल किया गया था, जिसका एक्टर ने बेबाकी से शानदार जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था कि एक एक्टर को उसकी फिल्में सुपरस्टार बनाती हैं। अक्षय ने स्टारडम को लेकर कहा कि एक्टर को सुपरस्टार बनने के लिए ‘गदर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्में चाहिए होती हैं। तब जाकर सुपरस्टार बना जाता है।
शाहरुख खान नहीं बने तो स्टार नहीं?
अक्षय खन्ना ने आगे कहा था कि इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता है। सिर्फ कोशिश की जा सकती है। अगर तकदीर में होगा तो वो फिल्म अपने आप मिल जाएगी। एक्टर ने कहा कि वो अपनी तरफ से कोशिश कर सकते हैं कि अच्छा काम करें। अच्छे लोगों के साथ काम करें। उन्होंने अपनी बात को बिजनेसमैन के तौर पर समझाते हुए कहा था कि अगर वो एक बिजनेसमैन हैं और उन्होंने 500 करोड़ का बिजनेस किया तो अब जब वो रतन टाटा नहीं बनेंगे या फिर धीरूभाई अंबानी नहीं बनेंगे तो क्या सक्सेसफुल नहीं हैं?
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वो इसी तर्ज पर सवाल करते हैं कि जब तक शाहरुख खान नहीं बनेंगे तो क्या सक्सेसफुल नहीं कहलाएंगे? या फिर सक्सेस देखा ही नहीं? ‘छावा’ एक्टर कहते हैं कि 120 करोड़ की आबादी में सिर्फ 15-20 लोगों को बतौर लीड एक्टर फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है। उससे ज्यादा किसी को और क्या चाहिए?
नहीं है कोई मलाल
इसके साथ ही जब अक्षय खन्ना से पूछा गया कि स्टारडम ना मिलने पर कभी उन्हें निराशा होती है कि एक अच्छा एक्टर होने के बावजूद भी वो स्टार नहीं बन पाए? तो इस पर वो कहते हैं कि नहीं कभी नहीं। वो कहते हैं कि ईश्वर ने उन्हें क्या नहीं दिया है। अगर दूसरे एक्टर्स से तुलना करेंगे तो जाहिर है कि बुरा लगेगा। उन्होंने खुद को लेकर कहा कि वो दिखावटी नहीं हैं।
800 करोड़ की कमाई कर रच दिया इतिहास
- बहरहाल, अगर अक्षय खन्ना और विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ की बात की जाए तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 806.45 करोड़ का बिजनेस करके इतिहास ही रच दिया। ये विक्की और अक्षय दोनों ही स्टार्स के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। फिल्म में जहां विक्की ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है वहीं, अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में स्क्रीन पर छा गए। ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
आपको बता दें कि ‘छावा’ को ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ओटीटी पर फिल्म नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
मिस यूनिवर्स बनने से पहले लारा दत्ता ने झेली थी पैसों की कमी, नूडल्स खाकर भरती थीं पेट