Akshay Kumar: एक अवॉर्ड फंक्शन पर पहुंची ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार को लेकर कहा था कि आज अक्षय कुमार के  पास जो भी है फैशन से लेकर पैसा तक सब उनकी बदौलत है। दरअसल, ट्विंकल को उनके क्षेत्र में बेहतर परफॉर्म करने के लिए उनका अवॉर्ड से सम्मान किया गया था। एच टी की तरफ से ट्विंकल खन्ना को मोस्ट स्टाइलिश ऑर्थर का अवॉर्ड दिया गया था। ऐसे में ट्विंकल को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इसी बीच ट्विंकल खन्ना से एक सवाल किया गया जिसमें उन्हें तीन लोगों के स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर कमेंट करना था।

ऐसे में ट्विंकल के सामने पहला नाम आता है रणवीर सिंह का। रणवीर के लिए ट्विंकल कहती हैं -‘ओह माय गॉड’। इस बीच सामने खड़े विक्की कौशल कहते हैं क्या टाइटल है।, दूसरा नाम आता है करण जौहर का जिनकी तुलना ट्विंकल स्टीव से करती हैं। तो वहीं तीसरा नाम लिया जाता है अक्षय कुमार का। ऐसे में ट्विंकल कहती हैं- ‘जो भी उसके पास है स्टाइल.. पैसा.. और कुछ भी.. वह सब उसकी बदौलत है जो महिला उसके पीछे खड़ी है। मैंने अक्षय के लिए सब कुछ किया है।’ देखें वीडियो:-

बता दें, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हाल ही में करण कपाड़िया को उनकी फिल्म ‘ब्लैंक’ के लिए काफी सपोर्ट करते नजर आए थे। करण कपाड़िया ट्विंकल खन्ना के कजिन ब्रदर हैं। ऐसे में वह अक्षय के कजिन भी हुए (ब्रदर-इन-लॉ)। करण ट्विकंल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं।

करण के अलावा इस फिल्म में सनी देओल भी हैं। इस फिल्म में सनी की माचो इमेज की वापसी से फैन्स बेहद खुश हैं। करण और सनी के अलावा अक्षय कुमार इस फिल्म के एक गाने में भी नजर आते हैं। इस सूफी गाने में अक्षय कुमार करण कपाड़िया संग झूमते दिख रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)