प्रियंका चोपड़ा ये बोल चुकी हैं कि बॉलीवुड में उन्हें कॉर्नर किया जा रहा था और ये ही वजह है कि वो अमेरिका जाकर अपना करियर बनाने का फैसला लिया। जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर पीक पर था तब उनका नाम कुछ एक्टर्स से भी जुड़ा और उनमें से एक अक्षय कुमार भी हैं। जिसके साथ उनके अफेयर की खूब चर्चा रही है। दोनों ने साथ में ‘अंदाज’, ‘एतराज’ और ‘वक्त’ जैसी फिल्मों में काम किया है। ‘द रेस अगेंस्ट टाइम’ में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा लगातार तीन साल तक एक-दूसरे के साथ रहे। वो फिल्म “बरसात” में भी साथ काम करने वाले थे और उन्होंने इसके लिए एक गाना भी शूट किया था। निर्देशक सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते पर खुलकर बात की और ये भी बताया कि ट्विंकल खन्ना को जब अफेयर के बारे में पता चला तो अक्षय ने ‘बरसात’ फिल्म छोड़ दी।
विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने बताया कि दोनों के अफेयर की बात ट्विंकल खन्ना तक पहुंच गई थी। सुनील ने अपने करियर के उस फेज के बारे में खुलकर बात की और कहा कि यही एक वजह थी कि सात फिल्मों में साथ काम करने के बाद अक्षय और उनके बीच दूरियां आ गईं। “अलग होने से पहले अक्षय और प्रियंका के बीच एक खूबसूरत गाना शूट किया गया था… जब आखिरी शेड्यूल के लिए वापस लौटने का समय आया, जिस दौरान पूरी फिल्म बननी थी, तो अक्षय ने मुझे अपने सेट पर बुलाया। मुझे उनके सेट पर कम ही बुलाया जाता था, इसलिए मैं हैरान था। उन्होंने मुझे बताया कि कुछ मुद्दे ऐसे थे जो बेकाबू हो गए थे और उनके निजी जीवन पर कुछ असर पड़ रहा था। उन्होंने मुझसे आगे बढ़ने का फैसला लेने का अनुरोध किया। मुझे ठीक-ठीक शब्द याद नहीं, लेकिन बात फिल्म में उनके या प्रियंका के होने की थी।”
उनसे पूछा गया कि अक्षय ने उन्हें ये ऑप्शन क्यों दिया, सुनील ने कहा, “बात ये नहीं है कि वो प्रियंका चोपड़ा के साथ काम नहीं करना चाहते थे। हालात ऐसे हो गए थे… जनता, मीडिया ने उनके रिश्ते का जिक्र खूब किया, जिसका पता उनकी पत्नी को चल गया। लेकिन अचानक, मुझे 18 महीने इंतजार करवाने के बाद, ये कहने के लिए कि मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकता, मुझे झटका लगा… वो ये कहकर अपनी भरपाई करना चाहते थे कि वो अगली फिल्म मेरे साथ करेंगे, लेकिन मुझे लगा कि अक्षय की तरफ से ये अविश्वसनीय था।”
एक पिछले इंटरव्यू में, सुनील ने बताया था कि ट्विंकल ने अक्षय के साथ उनके अफेयर की अफवाहों का पता चलने के बाद उन्हें ‘छोड़’ दिया था। फ्राइडे टॉकीज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “कुछ गलतियां ऐसी हो चुकी थीं। प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार को लेकर कुछ अफवाहें फैलने लगीं और ट्विंकल ने उनका घर छोड़ दिया। एक एक्टर होने के नाते आपको जिम्मेदार होना पड़ता है। अगर आपकी पत्नी एक एक्ट्रेस रही है, तो उसे इंडस्ट्री के बारे में सब कुछ पता है और उसने सभी बड़े सितारों के साथ काम भी किया है। उसे सब कुछ पता था।”
सुनील ने कहा कि लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय को इंडस्ट्री ने लगभग नकार दिया था, और तभी उन्होंने अक्षय से काम के लिए संपर्क किया। वो जानवर में साथ काम करने के लिए राज़ी हुए और इसके बाद अक्षय का करियर फिर से चमक उठा। सुनील ने दावा किया कि अक्षय ने उनके साथ 100 फिल्में करने का वादा किया था, लेकिन उनका सिलसिला सात पर ही थम गया। आखिरकार उन्होंने ‘बरसात’ के लिए बॉबी देओल को साइन किया, लेकिन प्रियंका रुकी रहीं क्योंकि उन्होंने उन पर ‘अनैतिक’ शर्त नहीं रखी थी। उन्होंने एक और फिल्म में साथ काम किया, लेकिन सुनील ने कहा कि उन्हें एहसास हो गया था कि तब तक उनके बीच काम करने की केमिस्ट्री खत्म हो चुकी थी। उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया है।” उन्होंने बताया कि वो दो दशकों से अक्षय से नहीं मिले हैं।
