बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने एक टीवी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनका यह शो आज 27 जनवरी से शुरू होने वाला है। इसमें आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी नजर आएंगे। वहीं, खिलाड़ी कुमार इसके होस्ट होने वाले हैं। सोनी टीवी पर शुरू होने वाले इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिला कि करिश्मा कपूर, अनु मलिक और मौनी रॉय ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ में नजर आने वाले हैं।

शो के होस्ट अक्षय कुमार भी गेस्ट के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। उन्होंने करिश्मा के साथ मजाक करते हुए कहा कि बांद्रा में हर बिल्डिंग में उनका एक फ्लैट है। इसके जवाब में अभिनेत्री ने भी अक्षय के साथ मजाक करते हुए पलटवार किया। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम’ से तगड़ा सस्पेंस, ‘महाराजा’ से डबल थ्रिल, साउथ की वो साइको फिल्म जिसका क्‍लाइमेक्‍स कर देगा हैरान

‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ में नजर आएंगी करिश्मा

सोनी चैनल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अक्षय, करिश्मा के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं। इस दौरान अभिनेता ने कहा, “बांद्रा में, हर बिल्डिंग के अंदर इनका एक-एक फ्लैट है।” यह सुनकर अनु मलिक चौंक जाते हैं, तो वहीं करिश्मा कहती हैं कुछ भी। फिर सिंगर ने कहा कि अक्षय कभी झूठ नहीं बोलते, तो करिश्मा भी मजाक में पलटवार करते हुए कहती हैं कि आप जानते है न कि वह पूरे जुहू का मालिक है।

इसके बाद अक्षय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हर बिल्डिंग के अंदर नीचे जो बोर्ड लगा होता है न नेमप्लेट का, उसमें एक होगा ‘के कपूर’… अपना पूरा नाम नहीं लेते… के कपूर, बी कपूर… मम्मी का नाम भी है बी कपूर। जब मैंने इनसे पूछा कि इतना क्यों कर रहे हो, तो इन्होंने कहा कि नहीं हमें न सांताक्रूज और खार तक भी पहुंचना है। लेकिन इनकी ईमानदारी है कि एक फ्लैट से ज्यादा नहीं लेते ये लोग, बाकि दूसरे लोगों के लिए छोड़ देते हैं। बहुत अच्छा। हर साल में एक-एक फ्लैट में एक-एक रात गुजारनी है इनको।”

हालांकि, ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी अक्षय कुमार ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी सेंट्रल’ शो में करीना कपूर के साथ भी ऐसे ही घर को लेकर मस्ती करते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: ‘शांति से रहो, ये मुल्क हमारा है’, वहीदा रहमान ने AR Rahman के सांप्रदायिक मुद्दे वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- कम से कम…