सुपरस्टार अक्षय कुमार का सामना एक बार चंबल के डाकुओं से हो गया था। स्क्रीन पर अक्सर रफ-एंड-टफ इमेज में दिखाई देने वाले अक्षय कुमार उस वक्त आम शख़्स की तरह ट्रेन से सफर कर रहे थे। उन्होंने इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा था कि जब उनका सामना डाकुओं से हुआ तो वह घबराकर सोने की एक्टिंग करने लगे थे।
अक्षय कुमर ने अनुपम खेर के शो ‘कुछ भी हो सकता है’ में बताया था कि एक वक्त ऐसा था कि जब उनके पास काम नहीं था तो वह कुछ भी करने को तैयार थे। अक्षय ट्रैवल एजेंसी से लेकर खाना बनाने तक का काम कर चुके हैं। अक्षय बताते हैं कि मैं सिर्फ सर्वाइव करना चाहता था। वो दौर ऐसा था कि कुछ भी काम मिल जाए वो बहुत ब़ड़ी चीज थी। कोई अगर कह दे कि कुंदन की ज्वैलरी यहां से लेकर वहां बेच सकता है? एक बार यहां-वहां जाने से साढ़े 6-7 हजार का फायदा हो जाएगा। तो मैं बोलता था- ‘चलो ये करके देखते हैं। तो फ्रंटियर मेल से जाकर मैं बेचता था और फिर वापस आता था।’
अक्षय कुमार ने बताया था- ‘मैं फ्रंटियर मेल में यात्रा कर रहा था, बॉम्बे से काफी शॉपिंग कर के निकला था। फ्रैशन स्ट्रीट से मैंने करीब साढ़े 4-5 हजार रुपए की शॉपिंग की थी। उनमें मेरे कुछ कपड़े भी थे। मैंने सारा सामान अपने पास रखा हुआ था और ट्रेन में सफर कर रहा था। तभी चंबल में डाकू आ गए।’
अक्षय ने बताया था- ‘मैं अपनी बोगी में एक करवट लेकर सोया था। ट्रेन में जरा सी आवाज होती है तो नींद खुल जाती है। तो कुछ खटपट हुई तो मेरी भी आंख खुल गई। मैंने देखा हमारी बोगी में डाकू आ गए हैं। मैंने खुद से कहा- बेटे अब कुछ मत बोलना। चुपचाप आराम से सोए रहना। मैं लेटे लेटे देख रहा था कि वो सबका सामना उठा रहे थे।’
अक्षय ने आगे कहा- ‘आहिस्ता-आहिस्ता वो मेरे पास आ गए और मेरा सामान भी उठा लिया। मैं अगर शोर मचाता तो वो मुझे गोली मार देते। मैं सोने की एक्टिंग कर रहा था, पर मैं रो रहा था। मेरा सामान उठा रहे थे वो। वो सारे कंपार्टमेंट का सामान ले गए, मेरे पास मेरी चप्पल तक नहीं छोड़ी उन्होंने। तो साढ़े 4-5 हजार का जो सामान लिया था, बिना उसके मैं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरा।
अक्षय कुमार ने कहा था कि उस वक्त उन्हें नहीं लगा था कि उनका स्ट्रगलिंग पीरियड कितना मुश्किल है। अक्षय ने बताया था- ‘आज मैं सोचता हूं तो लगता है कि हां मैंने बहुत सारे पापड़ बेले हैं। मैं आज सोचता हूं तो लगता है कि हां यार बहुत मेहनत की है मैंने, ऐसे ही सब कुछ इतनी आसानी से नहीं मिला मुझे।’
बताते चलें, अक्षय कुमार ने हर तरह का काम ट्राय करके देखा। जब अक्षय खाली थे और दर-दर भटक रहे थे, तब उन्होंने इसी बीच मॉडलिंग भी ट्राय की। जब उन्हें मॉडलिंग करने के बाद 12000 रुपए मिले तब एक्टर ने ठान लिया था कि वह अब यही काम करेंगे। अक्षय ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त उन्हें लगा कि जब एक मॉडल के पास सिर्फ खड़े होने के लिए उन्हें 12000 रुपए मिल गए तो इससे अच्छा काम तो कोई हो नहीं सकता। ऐसे में अक्षय ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।