Akshay Kumar: अक्षय कुमार इन दिनों करण कपाड़िया के करियर को ऊचाइंया दिलाने के लिए उनपर काफी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैंक’ में करण कपाड़िया नजर आने वाले हैं। करण के साथ इस फिल्म में एक्टर सनी देओल भी हैं। बता दें, करण कपाड़िया अक्षय कुमार की बीवी ट्विंकल खन्ना के कजिन हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी के भाई के लिए उनकी आने वाली फिल्म के एक गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है।
‘ब्लैंक’ का गाना ‘अली-अली’ हाल ही में रिलीज किया गया है। गाने को B Praak और Arko ने अपनी आवाज दी है। संगीत Arko का है, जिसे उन्होंने अदीप सिंह के साथ मिल कर लिखा है। गाने की कोरियोग्राफी रंजू वारघेष ने की है। अक्षय कुमार इस गाने में स्पेशल अपीयरेंस देते दिखाई दे रहे हैं। सनी देओल और करण स्टारर ये फिल्म 3 मई को रिलीज होने जा रही है। अगले हफ्ते दर्शकों के सामने आने वाली इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस गाने में अक्षय कुमार की स्पेशल झलक दिखाई दे रही है। अक्षय इस गाने में अपने एक्शन अवतार में एक दम रफ-एंड-टफ अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वहीं अक्षय के साथ-साथ करण भी सॉन्ग स्क्रीन पर जम रहे हैं। देखें वीडियो:-
करण कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार करण की फिल्म के सूफियाना बीट वाले गाने ‘अली-अली’ में अपना स्टाइल दिखाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। फैन्स अक्षय द्वारा प्रेजेंट किए गए इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और जबरदस्त बता रहे हैं। एक यूजर कमेंट कर लिखता- ‘गाना तो बहुत तगड़ा है, रियली ऑसम।’ देखें कमेंट्स:-