Aarav Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लाडले आरव भाटिया (Aarav Bhatia) बड़े हो गए हैं। वह अन्य स्टारकिड की तरह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते, लेकिन जब भी उनकी कोई फोटो आती है सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।

इसी बीच अब आरव भाटिया की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायल हो रही है। जिसमें वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। अब यह फोटो देखने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये लड़की कौन है।

नाओमिका ने शेयर की आरव के साथ तस्वीर

आरव भाटिया की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में उन्हें एक लड़की के साथ देखा जा सकता है। ऐसे में कई फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये लड़की आखिर कौन है? हम बता दें कि ये लड़की असल में आरव की कजिन हैं। उनका नाम नोओमिका सरन (Naomika Saran) है। आरव अपनी चचेरी बहन नाओमिका सरन के बेहद करीबी हैं। आरव 20 साल के हैं जबकि नाओमिका 18 साल की हैं, वो ट्विंकल की बहन रिंकी खन्ना (Rinki Khanna) की बेटी हैं।

नाओमिका ने शेयर की आरव के साथ तस्वीर

शनिवार को नाओमिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट भाई आरव के साथ फोटो शेयर की थी। तस्वीर में आरव एक इंडिगो शर्ट और एक नेकलेस में नजर आ रहे हैं, वहीं नाओमिका ने एक सफेद ड्रेस और एक लॉकेट पहना हुआ है। दोनों के फोटो को सोशल मीडिया यूजर खूब पसंद कर रहे हैं।

फैंस ने लुटाया प्यार

नोओमिका के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जिहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं चाहता हूं कि आप दोनों जल्दी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखें।’ रुचि नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मेरे पसंदीदा सिबलिंग।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आरव आप भी सोशल मीडिया पर आइए।’ रोहन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप दोनों की आंखें खूबसूरत हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘कजिन्स जो साथ खेलते हैं, साथ रहते हैं।’ बता दें कि रिंकी, सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी हैं. उन्होंने 1999 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। रिंकी को ‘जिस देश में गंगा रहता ‘, ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘ये है जलवा’, ‘चमेली’ और ‘झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में देखा गया था।