बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की साल 2024 में ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’, ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में रिलीज हुई। हालांकि, कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 में कैमियो करते हुए नजर आए, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा और इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी की गई।

अब अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली नई फिल्म का मोशन वीडियो शेयर किया है। हालांकि, इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी एक्टर ने अभी नहीं दी है।

हॉरर कॉमेडी का हिस्सा बनेंगे अक्षय

पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही है कि खिलाड़ी कुमार, प्रियदर्शन की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं और अब जो उन्होंने मोशन वीडियो शेयर किया है वो भी इसी का हिस्सा है। हालांकि, अक्षय ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि गणपति बप्पा मोरया। आज के दिन से बेहतर क्या हो सकता है कि आपको कुछ खास होने का संकेत मिले। मेरे जन्मदिन पर इसका खुलासा होगा, देखते रहिए। बता दें कि अभिनेता 9 सितंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

उनके इस मोशन वीडियो पर फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह इसके लिए सुपर एक्साइटेड हैं। दूसरे शख्स ने लिखा कि वह इसका इंतजार नहीं कर सकते। एक अन्य शख्स ने लिखा कि सबसे बड़ी घोषणाएं लोड हो रही हैं। अक्की और प्रियदर्शन हॉरर कॉमेडी लोड हो रही है, 14 साल बाद।

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय

बता दें कि इस मूवी के अलावा वह ‘वेलकम टू द जंगल’, हाउसफुल 5 समेत कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर ने प्रियदर्शन के साथ ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’ और ‘दे दना दन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनका पिछला प्रोजेक्ट 2010 में ‘खट्टा मीठा’ आया था।