इस वक्त ‘धुरंधर’ फिल्म काफी चर्चा में है। फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है, रणवीर सिंह के रोल के अलावा अक्षय खन्ना के काम को भी खूब पसंद किया जा रहा है। कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है। कलाकारों के अभिनय से लेकर एक्शन से भरपूर कहानी तक, कई कारणों से यह फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है।

अक्षय कुमार ने भी फिल्म को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं, लेकिन थोड़े मजाकिया अंदाज में। अक्षय खन्ना के साथ उनकी फिल्म ‘तीस मार खान’ का एक पुराना सीन वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने भी चुटकी ली है।

अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ करते हुए X पर लिखा, “धुरंधर देखी और मैं दंग रह गया। क्या गजब की कहानी है और आदित्य धर फिल्म्स ने इसे बखूबी बनाया है। हमें ऐसी कहानियों की जरूरत है जो दिल को छू लेने वाली हों और मुझे खुशी है कि दर्शक इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘अब ये घुस के मारेगा’, रोहित शेट्टी को खूब पसंद आई ‘धुरंधर’, अक्षय खन्ना की एक्टिंग से हैरान हुए ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन

इस पोस्ट के बाद, फराह खान की फिल्म ‘तीस मार खान’ से अक्षय खन्ना के साथ उनका एक पुराना सीन वायरल हो गया। जिसमें अक्षय कुमार का किरदार अपनी फिल्म के लिए कलाकारों का चयन करता नजर आ रहा है। वह अक्षय खन्ना के किरदार आतिश कपूर को चुनता है। वायरल हुए इस वीडियो में अक्षय खन्ना और अक्षय कुमार को एक मजेदार सीन करते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘माशाल्लाह, क्या कमाल की फिल्म है’, ‘धुरंधर’ की पाकिस्तान में हो रही तारीफ, इस सीन पर फिदा हो रहे लोग

नेटिजन्स ने अक्षय को टैग करते हुए मजाक में कहा कि अक्षय को फिल्म के लिए चुनकर उन्होंने कमाल का काम किया है। एक यूजर ने लिखा, “निर्देशक साहब, देश को इतना बेहतरीन अभिनेता देने के लिए धन्यवाद… #dhurandhar”