बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। जहां इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म पॉजिटिव रिस्पांस के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इसका पहले वीकेंड 12.15 करोड़ का कलेक्शन रहा। वहीं, अब वो एक पान मसाला की ऐड को लेकर हैडलाइन्स में आ गए हैं। यही नहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ अजय देवगन और शाहरुख खान को भी देखा जा रहा है। इससे पहले सभी स्टार्स पान मसाला की ऐड करने की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं।

अजय देवगन लंबे समय से एक पान मसाला के ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। इसमें कुछ समय पहले ही एक्टर शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने भी उन्हें ज्वॉइन किया। अब इनके साथ एक और नया नाम इस ऐड में जुड़ गया है। वो है ‘बिग बॉस 16’ की एक्स कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा का नाम। इस पान मसाला के विज्ञापन का वीडियो भी शाहरुख खान के एक फैन पेज से शेयर किया गया है।

पान मसाला की ऐड के लिए माफी मांग चुके अक्षय कुमार

आपको बता दें कि अक्षय कुमार पान मसाला की ऐड करने की वजह से पिछले साल बुरी तरह से ट्रोल हुए थे। यहां तक कि आलम ये था कि एक्टर को इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके माफी मांगी थी और कहा था कि वो फिर से पान मसाला का ऐड नहीं करेंगे। हालांकि, अब उनका नया वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने अपना वादा तोड़ दिया है। वीडियो के सामने आने के बाद वो एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने अपनी गलती को स्वीकारा था और बॉन्ड को लेकर कहा था कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है लेकिन ये बाद में ऑन एयर रहने वाला है। इसे लेकर उन्होंने सफाई दी थी कि ब्रांड के साथ उन्होंने कुछ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं और इसकी वजह से ये एक निश्चित समय तक प्रसारित किया जाएगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ये भी कहा था कि वो आगे के फैसले सोच समझकर लेंगे।