Akshay Kumar Sell Mumbai Properties: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में स्थित अपने दो अपार्टमेंट्स को 7.10 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। इस डील से अभिनेता को अच्छा-खासा मुनाफा भी हुआ। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, अक्षय ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में स्थित ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में बने अपने दो रेजिडेंशियल अपार्टमेंट्स बेचे हैं। इन दोनों का लेन-देन और रजिस्ट्रेशन जून 2025 में हुआ। बता दें कि ओबेरॉय स्काई सिटी में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी कई प्रॉपर्टी खरीद रखी है।

बेहद लग्जरी थे दोनों अपार्टमेंट्स

अक्षय कुमार की बहुत सी प्रॉपर्टी स्काई सिटी में स्थित है, जिसे ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित किया गया है और यह 25 एकड़ एरिया में फैली हुई है। यह एक रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी है, जिसमें 3BHK, 3BHK+स्टूडियो और डुप्लेक्स अपार्टमेंट उपलब्ध हैं। बता दें कि बोरीवली ईस्ट अपनी ग्रीनरी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, मेट्रो, रोड़ कनेक्टिविटी और गोरेगांव-मलाड जैसे कमर्शियल सेंटर तक पहुंचने के लिए जाना जाता है।

Rakhi 2025: रक्षाबंधन से पहले वायरल हुआ दिनेश लाल यादव निरहुआ का भोजपुरी गाना ‘प्यारी बहिनिया’

8 साल बाद बेची प्रॉपर्टी

IGR दस्तावेजों के अनुसार, अक्षय ने इन दोनों प्रॉपर्टी को साल 2017 में खरीदा था। पहली प्रॉपर्टी 3.02 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी और अब इसकी कीमत 5.75 करोड़ रुपये की है। तब से अब तक इसकी कीमत में 90% की बढ़ोतरी हुई है। यह 1,101 वर्ग फुट (लगभग 102 वर्ग मीटर) के कारपेट एरिया में फैली है और इसमें दो कार पार्किंग एरिया हैं। इस लेन-देन में 34.50 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है।

दूसरी प्रॉपर्टी अक्षय ने 2017 में 67.90 लाख रुपये में खरीदी थी और इसे 1.35 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इसलिए, इसका प्राइस इनक्रीस रेट 99% रहा। इसका कारपेट एरिया 252 वर्ग फुट (23.45 वर्ग मीटर) है। इस लेन-देन में 6.75 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है।

पहले भी बेच चुके हैं कई प्रॉपर्टी

यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय ने अपनी किसी प्रॉपर्टी को बेचा हो। इससे पहले भी उन्होंने इसी साल मार्च में, मुंबई के बोरीवली ईस्ट में स्थित अपना अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रुपये में बेचा था। इसे भी उन्होंने साल 2017 में 2.37 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसे उन्हें 84% का मुनाफा हुआ। इसके बाद अप्रैल में, अक्षय ने मुंबई के लोअर परेल स्थित अपने ऑफिस जैसी एक और कमर्शियल प्रॉपर्टी 8 करोड़ रुपये में बेची, जैसा कि स्क्वायर यार्ड्स द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों से पता चलता है। उन्होंने निवेश पर 65 प्रतिशत का रिटर्न कमाया।

जब लगातार 16 फिल्में फ्लॉप होने के बाद बंद हो गया था अमिताभ बच्चन को काम मिलना, छिन गई थीं कई बड़ी फिल्में