कपिल शर्मा के शो में अक्षय कुमार ने बताया था कि वो तीन बार फेल हो चुके हैं। अब जब उनकी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा चल रही है तो पत्रकार ने उनका वो वीडियो शेयर कर अक्षय की खिल्ली उड़ाई है। जिसपर लोग भी उनके मजे ले रहे हैं।

दरअसल अक्षय कुमार अपनी फिल्म की एक तस्वीर शेयर करके बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। तस्वीर में उन्हें जंजीर से बांधा हुआ है। उनके हाथ को जिस रस्सी से बांधा हुआ है वो काफी ढीली दिख रही है। जिससे आसानी से हाथ निकाले जा सकते हैं। अब ये तस्वीर शेयर करते हुए पत्रकार ने भी अक्षय कुमार की खिल्ली उड़ाई है।

पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा,”अक्षय जी जिम में बहुत पसीना बहाते हैं आप, तो कलाई तो मजबूर होगी ही या विमल पान मसाला खाकर कुछ गड़बड़ हो गई? कलाई की रस्सी कौन इतनी ढीली बांधता है? सच में बारहवीं से आगे ना पढ़ो तो कुछ ना कुछ गड़बड़ हो ही जाता है।”

इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा शो का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें अक्षय बता रहे हैं कि वो एक पहली से लेकर 10वीं क्लास तक तीन बार फेल हो चुके हैं। इसे शेयर करते हुए संजय ने लिखा,”बेचारे अक्षय की गलती नहीं है ! इतनी बार फेल हुए तो कहा से पृथ्वी राज चौहान पढ़ लेते?” इस वीडियो को अन्य पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने लिखा,”कमाल की बात।” इनके अलावा अन्य यूजर्स भी अक्षय कुमार की खिंचाई कर रहे हैं, कई लोगों ने उनके मीम्स भी शेयर किए हैं।

इनके अलावा कमाल आर.खान ने भी इस तस्वीर को लेकर अक्षय कुमार को ट्रोल किया। केआरके ने ट्वीटर पर अक्षय कुमार की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,”श्री श्री अक्षय कुमार जी ने स्वयं यह तस्वीर पोस्ट की है। भाई कम से कम हाथों को तो बांध लेते। अगर आप किसी वास्तविक कहानी पर फिल्म बना रहे हैं तो इस तरह के मजाक कैसे कर सकते हैं? यह शर्मनाक है और सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बेज्जती है।”

गौरतलब है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी फिल्म आज रिलीज हो चुकी है, लेकिन उससे पहले उन्हें काफी ट्रोल किया जा चुका है। अक्षय की फिल्म ओमान, कुवैत और कतर में बैन कर दी गई है।