आरती सक्सेना

मिशन मंगल’ हो या ‘टायलट एक प्रेम कथा’, ‘स्पेशल 26’ हो या ‘पैडमैन’ अक्षय कुमार ने अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करने की कोशिश की है। उनकी ताजा फिल्म है ‘लक्ष्मी बम’, जिसमें वह ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय ने इस किरदार पर बहुत मेहनत की है। थियेटर बंद होने के कारण अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। अपनी इस ताजा फिल्म को लेकर अक्षय ने लंबी बातचीत की, जिसके प्रमुख अंश।

सवाल : ‘लक्ष्मी बम’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली है। आप बेसब्र होंगे इसे लेकर…
’हां, मुझे इसके प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस फिल्म में मेरी भूमिका बहुत चुनौती-भरी और अलग तरह की है। इससे पहले मैंने कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया। यह थोड़ा मुश्किल किरदार था, जिसे निभाने में मजा आया। मैं दर्शकों की प्रतिक्रियाएं जानने को बेसब्र हूं। फिल्म हॉरर-कॉमेडी है जिसमें मैं राघव का किरदार निभा रहा हूं। उसे भूतों से बहुत डर लगता है। लेकिन बाद में कुछ ऐसा होता है कि मैं लक्ष्मी, ट्रांसजेंडर, के किरदार में बदल जाता हूं। ऐसा क्यों होता है, आपको इसके लिए फिल्म देखनी पडेÞगी।

सवाल : ट्रांसजेंडर का किरदार आप पहली बार निभा रहे हैं। कैसा अनुभव था?
’मैं रोज शूटिंग पर यह सोचकर जाता था कि आज क्या सीन करने को मिलेगा। मैंने अपने किरदार के लिए साड़ी पहनी। मगर साड़ी में शॉट देने को लेकर मैं असहज नहीं था। मुझे एक ट्रांसजेंडर की पीड़ा समझने को मिली। समाज उन्हें अच्छी नजर से नहीं देखता। उनकी अवहेलना की जाती है। यह तमिल फिल्म ‘मुनी 2 : कंचना’ की रीमेक है। दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर राघव लॉरेंस हैं।

सवाल :पहली बार आपकी फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो रही है…
’हालात ही ऐसे हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो। पूर्णबंदी में सिनेमाघर याद आते हैं। स्थिति को देखने के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज करना तय किया क्योंकि और ज्यादा इंतजार नहीं किया जा सकता था।मेरा मानना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। जान है तो जहान है। ‘लक्ष्मी बम’ का मजा घर बैठ कर लें। यही सब के लिए बेहतर है।

सवाल : कियारा आडवानी आपके साथ ‘गुड न्यूज’ में काम कर चुकी हैं…
’कियारा बहुत अच्छी और नेचुरल एक्ट्रेस हैं। मैं उसे काफी पहले से जानता हूं। कियारा की पहली फिल्म ‘फुगली’ मैंने ही बनाई थी। उसके बाद हमने साथ ‘गुड न्यूज’ में साथ काम किया। वह मेहनती है।

सवाल : आप इंडस्ट्री में तीस साल पूरे कर चुके हैं। यह सफर कैसा रहा?
’फिल्म इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां लोग खोते कम, पाते ज्यादा हैं। मुझे फिल्मों और अभिनय से प्यार था। इंडस्ट्री में मुझे फायदा ही फायदा मिला। ढेर सारा प्यार, ढेर सारे पैसे, ढेर सारी शोहरत मैंने यहां पाई। मुझे नहीं लगता कि यहां आकर मैंने कुछ खोया है। तीस सालों में काफी कुछ सीखा। मैं अनुशासित रहा हूं, जिससे मेरी सेहत भी अच्छी रही। एक्टर का फिट रहना जरूरी है। तीस साल कब गुजर गए, पता ही नहीं चला।

सवाल : कोरोना महामारी के ये तीन महीने कैसे गुजारे?
’मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी इतने दिनों तक घर पर बैठा नहीं रहा। यह पहला मौका है जब तीन महीनों से मैं घर पर था। मुझे जॉगिंग की आदत है तो मैं बिल्डिग के कंपाउड में जॉगिग करता था। घर पर बीबी के साथ नए नए शो देखता था। बेटी के साथ नए नए गेम खेलता था। बेटे के लिए उसकी मनपंसद चीजें बनाता था। जैसे उसको चाकलेट का पराठा बहुत पंसद है। मैं उसके लिए पराठा बना देता हूं। बेटी को पास्ता पंसद है, तो उसके लिए पास्ता बना देता हूं। मुझे अलग-अलग तरह की डिशें बनाने का शौक है। इसलिए पूर्णबंदी के दौरान जब घर में रहना पड़ा तो मुझे अपना यह शौक भी पूरा करने का मौका मिला। काफी समय बाद परिवार के साथ इतना वक्त गुजारने का मौका मिला है, सो यह भी थोड़ा नया अनुभव है। मैं समझता हूं कि घर में इतने दिनों तक रहना आसान नहीं है। लेकिन हमारे पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है।
जान बचानी है तो घर में टिके रहने में ही भलाई है। सो मैं भी सभी की तरह घर में अलग-अलग काम करके वक्त बिता रहा हूं।