बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनके बेटे आरव मीडिया की नजरों से दूर रहने के साथ ही अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं। आरव अभिनेता और अभिनेत्री-लेखिका ट्विंकल खन्ना के बेटे हैं। इनका जन्म 2002 में हुआ। दंपति की सात साल की बेटी नितारा भी है। डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम के इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के आगामी एपीसोड के लिये, मेजबान बेयर ग्रिल्स से बातचीत में कहा, मेरा बेटा काफी अलग है। वह किसी को भी यह नहीं बताना चाहता है कि वह मेरा बेटा है। वह चकाचौंध से दूर रहना चाहता है। वह खुद की पहचान बनाना चाहता है। यही सारी चीजें हैं और मैं इसको समझता हूं। इसलिए मैंने उसे वैसा बनने दिया जैसा कि वह चाहता है।
अक्षय की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बम है जो एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे में अपने पिता के कुछ मूल्यों को डालने की कोशिश की है। कुमार ने कहा, वह (अभिनेता के पिता) एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मेरे जीवन पर प्रभाव है और मैंने उनके हर नियम और उन्होंने जो
कुछ भी सिखाया, उसका पालन किया। और मैं आशा करता हूं कि मेरा बेटा भी उसको हासिल करे यह शो 11 सितंबर को डिस्कवरी प्लस ऐप पर रात आठ बजे और डिस्कवरी चैनल पर 14 सितंबर को रात आठ बजे प्रसारित होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत ग्रिल्स के साथ जंगल में खतरनाक यात्रा पर जा चुके हैं।
हमें देश के लिए सोचना और काम करना चाहिए : स्नेहा सिंह
बॉलीवुड अभिनेत्री, बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी और मैराथन धावक स्नेहा सिंह का कहना है कि हम सभी को देश के लिए सोचना और कुछ करना चाहिए। कोरोना महामारी के बाद हम सब को देश के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे, मेरे परिवार और समाज का पूरा सहयोग मिलता रहा है, इसलिए मैं हर वह काम कर सकी जो मैं करना चाहती हूं। मैं राष्ट्रीय एथलीट होने के साथ ही बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही हूं। साथ ही भारत के 50 शहरों में जागरूकता की अलख जगाने के लिए दौड़ी हूं।
चाहे पंजाब हो या गोवा, चाहे उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश सभी राज्यों में मैंने सामाजिक संदेश के लिए मुहिम चलाई हैं और लोगों को इस जागरूकता अभियान में जोड़ा है। मॉडलिंग में मुझे दिल्ली और जयपुर में सुपर मॉडल 2016 का खिताब मिला तो अपने अभिनय की कला के कारण मुझे टेलीविजन और फिल्मों में काम मिला है। बॉलीवुड और दक्षिण भारत की कुछ फिल्मों का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात है। हिंदी सुपर हिट धारावाहिक में भी वे दिखाई दी हैं।