बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कपिल शर्मा शो बॉन्डिंग काफी खास होती जा रही है। दोनों साथ में काफी मस्ती करते हैं। अक्षय कुमार सबसे अधिक बार कपिल के शो में जा चुके हैं। खुद कपिल शर्मा भी इस बात को कह चुके हैं कि अब तो हमें हमारे शो में अपना स्वागत करना चाहिए। हमसे ज्यादा तो अक्षय कुमार यहां आते हैं। अक्षय कुमार साल में एक से अधिक फिल्में करते हैं हर फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर जाते हैं। कपिल से ज्यादा अक्षय उन्हें रोस्ट करते हैं।
हाल ही में अक्षय कुमार अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे थे। जहां उनके साथ को-स्टार मानुषी छिल्लर और फिल्म के डायरेक्टर भी थे। ये पूरा एपिसोड काफी मजेदार था लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल काफी फिट दिख रहे हैं।
अर्चना को किया रोस्ट: दर्शकों में से एक ने चिल्लाकर कहा कि कपिल दो बच्चों के पिता की तरह नहीं दिखते, जिस पर कपिल ने जवाब दिया, “आप काफी करीब से देख रहे हैं, है ना?” इसके बाद अक्षय ने अर्चना के खुलकर हंसने की तारीफ करते हुए कहा, ”लोग हेहे करके हंसते हैं आप तो खुलकर हंसते हो।” आगे अक्षय ने कहा कि ये रोज सुबह करती हैं कीटो डाइट और शाम को पीटो डाइट। परमीत को पीट-पीटकर खाना बनवाती हैं।
कपिल का कराई बोलती बंद: वीडियो के अंत में कपिल ने कहा कि अक्षय के पास अतरंगी से फिल्म में एक हाथी था और अब पृथ्वीराज में घोड़ा है। आगे अक्षय ने कहा फिल्म ‘ब्लू’ में शार्क्स भी थीं। इसपर कपिल ने पूछा कि उन जानवरों को सिखाया हुआ था या कई रिटेक करने पड़े?
अक्षय ने इसपर जवाब दिया,”उससे क्या फायदा होगा? कपिल ने कहा बच्चों को ये जानने में मजा आएगा। जिसपर अक्षय ने उन्हें चुप करवाते हुए कहा कि किसने लिखी ये लाइन तेरे लिए? बच्चे भी ऐसे सवाल नहीं पूछते। ये सुनकर कपिल भी हंसने लगे।
ये पहली बार नहीं हुआ है कि अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा की खिंचाई की हो। अक्षय हमेशा ही कपिल और उनकी टीम के साथ मस्ती किया करते हैं। बीच में खबर आ रही थी कि फिल्म बच्चन पांडे के लिए अक्षय कपिल के शो में नहीं जाएंगे, लेकिन इस खबर को अफवाह बताते हुए कपिल ने सफाई पेश की थी। जिसके बाद अक्षय अपनी टीम के साथ बच्चन पांडे का प्रमोशन करने कपिल के शो में पहुंचे थे।