अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल-3’ अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसके लिए वे प्रमोशन में जुट गए हैं। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वे रितेश देशमुख के साथ टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने इसके लिए लिखा, ‘हाउसफुल स्टाइल में टेबल टेनिस खेल रहा हूं। क्या आप लोग बॉल ढूंढ सकते हैं?’
Playing table tennis in Housefull style! Can you guys find the ball? 😂😂😂 @riteishd
A video posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
Read Also: रणवीर सिंह को स्टार बनाने के लिए पिता ने बेच दिए थे घर और कार, जानें कई और राज
दोनों सितारे गिर-गिर कर पूरे जोश के साथ टेबल टेनिस कोर्ट में जमे हुए हैं। बॉल की बैट पर लगने के कारण आने वाली आवाज भी आ रही है। लेकिन बॉल नजर नहीं आ रही है। हालांकि अक्षय कुमार और रितेश दोनों गेंद को अपने पाले में गिरने से बचाने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं।
Read Also: पठानकोट हमले के सवाल पर बोले अक्षय कुमार, ‘इन्हें घर में घुस के मारो’
See Also: सलमान-शाहरुख-अक्षय की जिंदगी भर की कमाई से ज्यादा Star Wars का 12 दिन का कलेक्शन