बॉलीवुड में चल रही 100 करोड़ क्लब की चर्चा के बीच आई हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स’ ने बॉक्स ऑफिस के वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। डिज्नी की इस फिल्म ने महज 12 दिनों में 60 अरब रुपए (1 अरब डॉलर) की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है। ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' के मुताबिक, यह नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 'जुरासिक पार्क' ने 13 दिन में एक अरब डॉलर की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। वैसे आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 'स्टार-वार्स' की रिलीज अभी सभी जगहों पर नहीं हुई। यह फिल्म 9 जनवरी तक ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचेगी। इस फिल्म की कमाई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले साल हिंदुस्तान की 100 टॉप सेलेब्रिटीज ने मिलकर सिर्फ 2, 819 करोड़ रुपए की कमाई की। कुछ दिनों पहले आई फोर्ब्स लिस्ट में शाहरुख खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार थे, जिन्होंने पूरे साल में सिर्फ 257 करोड़ की कमाई की थी। उनके बाद सलमान खान का नंबर था, जिन्होंने 200 करोड़ के आसपास कमाई की। इतना ही नहीं, स्टार-वॉर्स ने सिर्फ 12 दिन में अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान की जिंदगी भर की कमाई से भी ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। आगे पढ़ें, अक्षय, सलमान, शाहरुख की जिंदगी भर में कमाए कितने और स्टार-वार्स ने उनसे कितनी ज्यादा कमाई की 2013 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने 105 फिल्मों में काम करके करीब 2000 करोड़ रुपए कमाए। उनके बाद नंबर आता है सलमान खान का, जिन्होंने फिल्मों ने करीब 1,794 करोड़ कमाए और तीसरा नंबर शाहरुख खान का है, जिन्होंने 1,472 करोड़ रुपए फिल्मों से कमाए। इस प्रकार से इन तीनों ने करीब 53 अरब रुपए की कमाई की, जबकि स्टार-वार्स सिर्फ 12 दिनों में 60 अरब रुपए से ज्यादा कमाई कर चुकी है। आगे पढ़ें, हॉलीवुड की इस रिकॉर्ड तोड़ फिल्म के बारे में खास बातें -
मूलरूप से ‘शैडो ऑफ एंपायर’ कहलाने वाली 'स्टार-वार्स' सीरीज की इस सातवीं फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में क्रिसमस वीकेंड पर कमाई के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
-
स्टार-वार्स को डिस्ट्रिब्यूट करने वाली कंपनी 'डिज्नी' के प्रमुख डेव होलिस ने कहा कि जिस रफ्तार से रिकॉर्ड टूट रहे हैं, वह दर्शकों की बढ़ती संख्या का सबूत है। इस फिल्म के साथ खास बात यह है कि लोग इसे एक से ज्यादा बार देखना पसंद कर रहे हैं।
स्टार-वार्स को डिस्ट्रिब्यूट करने वाली कंपनी 'डिज्नी' के प्रमुख डेव होलिस ने आगे कहा- ‘हम ऐसे कई किस्से जानते हैं, जिनसे पता चलता है कि लोग तीन और चार बार भी फिल्म देख रहे हैं। हर कोई किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनना चाहता है, जो कि एक सांस्कृतिक उत्सव बन गई है।’ 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' को लेकर फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी उत्सुकता थी। जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ तो वेब छा गया था। अनगिनत लोगों ने इस नई स्टार वार्स मूवी पर अपने एक्साइटमेंट का रिएक्शंस पोस्ट किया था। इस फिल्म को लेकर एक बच्ची का 'क्यूट रिएक्शन' वायरल हो गया था। -
'स्टार वार्स' से बॉलीवुड निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने इसकी स्क्रीनिंग के दौरान कहा था, 'मैं ऐसी किसी फिल्म पर काम करना पसंद करूंगा। मुझे विज्ञान पर आधारित फेंटेसी पसंद है। एक शैली के तौर पर मुझे यह बेहद पसंद है। मैं भविष्य में ऐसा कुछ कर सकता हूं।'
-
‘स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स’ के निर्देशक जेजे अब्राम्स ने बताया है कि साई-फाई सब्जेक्ट पर बनी उनकी यह फिल्म इस फिल्म के एक किरदार के पीछे की प्रेरणा हाईस्कूल में उनकी शिक्षिका रहीं रोज़ गिल्बर्ट हैं। 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के अनुसार, अब्राम्स (49) का कहना है कि मैज का किरदार उनके पैसिफिक पैलिसेड्स की अंग्रेजी की शिक्षका पर आधारित है।
स्टार वार्स के डायरेक्टर जेजे अब्राम्स ने बताया कि वह चाहते थे कि फिल्म बेहद कल्पनीय होने के बावजूद विश्वसनीय लगे। मैंने इस कहानी से जुड़ी शुरुआती बैठकों में रोज़ का इस बात का जिक्र किया। सुपरस्टार आमिर खान भी ‘स्टार वार्स' फिल्म के बडे प्रशंसक हैं। इस सीरीज की सातवीं फिल्म की रिलीज पर आमिर ने कहा, ‘मैं ‘स्टार वार्स' फिल्म का प्रशंसक हूं. मैं इसे देखने के लिए उत्सुक हूं। आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव और पुत्री इरा भी थीं। आमिर अभी अपनी अगली फिल्म ‘दंगल' की शूटिंग कर रहे हैं।
