Akshay Kumar On Films Flopping At Box Office: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें उनके साथ अभिनेता वीर पहाड़िया भी दिखाई देने वाले हैं। वीर की ये डेब्यू फिल्म है। ऐसे में हर कोई उनकी इस मूवी को देखने के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि अक्षय इस समय काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेता से पूछा गया कि इंडियन सिनेमा मुश्किल दौर से क्यों गुजर रहा है, जो फिल्में बन रही हैं और सफल हो रही फिल्मों उनके बीच सफलता का अनुपात कम होता जा रहा है, तो अक्षय ने इसका बहुत ही सरल सा जवाब दिया। एक्टर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के फ्लॉप होने का मुख्य कारण है।
लोगों को हो गई घर पर कंटेंट देखने की आदत
अक्षय कुमार ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत से लोगों से मिलता हूं और वे अक्सर कहते हैं कि हम इसे ओटीटी पर देखेंगे, इसलिए यही सबसे बड़ी वजह है। यही पूरी बात है। अक्षय ने आगे कहा कि महामारी के दौरान लोगों को घर पर कंटेंट देखने की आदत हो गई और वे अभी भी अपनी सुविधानुसार फिल्में देखने के लिए उत्सुक हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर ने आगे कहा कि चलिए इधर-उधर की बातें नहीं करते। उसके बाद चीजें बदल गई हैं। कोविड के बाद लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर चीजें देखने की आदत हो गई है। यह एक आदत है जो बन गई है। इससे पहले फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि महामारी ने निस्संदेह फिल्म इंडस्ट्री की गतिशीलता को बदल दिया है।
दर्शकों के सिनेमा आउटिंग के बारे में ज्यादा चयनात्मक होने के साथ, ऐसे प्रोजेक्ट चुनना जरूरी हो गया है जो पूरी तरह से मनोरंजक और कुछ अलग प्रदान करते हैं। मैं कंटेंट के बारे में ज्यादा जागरूक हो गया हूं, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह वर्तमान समय के साथ प्रतिध्वनित होता है और ऐसा अनुभव प्रदान करता है जो थिएटर की यात्रा को सही ठहराता है।
कब रिलीज हो रही है ‘स्काई फोर्स’
अक्षय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन कर रहे हैं। यह मूवी आने वाली 24 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि क्या इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार को लंबे समय के बाद हिट मिल पाती है या नहीं।