बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में विक्की कौशल संग बेबी बंप की तस्वीर शेयर करके कटरीना ने गुड न्यूज फैंस को दी थी। कटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, उनमें से एक है- वेलकम। इस फिल्म का गाना ‘एक ऊंचा लंबा कद’ खूब फेमस हुआ था, कटरीना पर फिल्माए इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया था।
अब अक्षय कुमार इस फिल्म का रीमेक लेकर आ रहे हैं। ‘वेलकम टू द जंगल’ में ये गाना शामिल होगा जो इस बार अक्षय कुमार के साथ दिशा पाटनी पर फिल्माया जाएगा। अक्षय कुमार ने इस गाने की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गाने के वीडियो और कैप्शन में अक्षय कुमार कटरीना को याद करते हैं। वहीं गाने की झलक देख फैंस को भी कटरीना की याद आ गई।
फैंस कमेंट करके कह रहे हैं कि OG कटरीना के बिना इस गाने का रीमेक नहीं होना चाहिए।
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर दिशा संग वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”हमारे दिल से आपके दिल तक!! क्या ही यादगार पल है, 18 साल हो गए और आज भी सबकी पसंदीदा। इतनी पुरानी यादों के साथ, खूबसूरत दिशा और मैं आपके लिए लेकर आए हैं ‘वेलकम टू द जंगल’… हमारी क्वीन कटरीना को कभी न भूलें।”
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- मेरे लिए ये गाना हमेशा कटरीना का रहेगा, सॉरी।
वहीं एक ने लिखा है- हम भी कटरीना को याद कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है- कटरीना के बिना हम इस गाने को नहीं देखेंगे।
वहीं एक यूजर ने लिखा है- कटरीना तो कटरीना है।
वेलकम टू द जंगल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अहमद कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पाटनी के साथ सुनील शेट्टी, संजय दत्त और कई अन्य सितारे शामिल हैं।
