‘कहानी घर घर की’ फेम टीवी एक्टर सचिन कुमार (sachin kumar) का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। सचिन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। टीवी एक्टर राकेश पॉल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सचिन कुमार के आकस्मिक निधन की जानकारी दी। राकेश पॉल ने शोक व्यक्त करते हुए सचिन कुमार की फोटो शेयर की और लिखा, “हमेशा याद रहेगा तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा मेरे भाई … सचिन कुमार बहुत जल्द चले गए मेरे यार … तुम्हें शांति मिले।’

सचिन के निधन की खबर को उनके दोस्त राकेश पॉल ने ही कंफर्म की थी। एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान राकेश ने बताया, ‘वो सोने के लिए गए थे और अगले दिन उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिससे उनके पेरेंट्स परेशान हो गए और उन्होंने जब चाबी से दरवाजा खोला तो देखा कि सचिन मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है।’

आजतक के मुताबिक सचिन कुमार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के करीबी रिश्तेदार भी थे। सचिन के मौत की खबर से टीवी और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर दीपक तिजोरी, चेतन हंसराज, कंवलजीत आनंद ने सोशल मीडिया पर दुख प्रकट किया है।

एक्टर कंवलजीत सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘सचिन कई साल पहले एक शो में मेरे को-स्टार थे। वो मुझे लाने से लेकर छोड़ने तक, सबकुछ करते थे। अपने दोस्तों से मुझे मिलवाना, फिर बाद में उनका मेरा दोस्त बन जाना। हमने बेहतरीन समय साथ बिताया है। बहुत जल्दी चले गए। दुखी हूं। यार तू दिखता शैतान था लेकिन तू बहुत अच्छा था।’

बता दें कि सचिन कुमार ने लंबे समय पहले ही एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था, लेकिन उन्हें कुछ सदाबहार शोज की वजह से हमेशा याद किया जाता है। सचिन ने ‘कहानी घर घर की’ सीरियल में अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई और घर-घर में फेमस हुए वहीं लज्जा सीरियल में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया था।