बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर जरूर जाते हैं। अक्षय कुमार शो के सभी कलाकारों के साथ जमकर मस्ती करते हैं। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि अक्षय अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में नहीं जाने वाले हैं। इस खबर से अक्षय के फैंस निराश हो गए हैं।

बता दें कि अक्षय कुमार आखिरी बार अपनी फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में आए थे। जहां उन्होंने शो की टीम और कपिल के साथ जमकर हंसी ठिठोली की थी। इस एपिसोड में कपिल ने एक्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर मजाक में एक सवाल पूछा था। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने चैनल से अनुरोध किया था कि वह इस हिस्से को प्रसारित न करें।

अक्षय की ये बात चैनल ने मान ली थी। हालांकि कपिल के शो में वो प्रश्न प्रसारित नहीं किया गया, लेकिन कुछ समय बाद वीडियो लीक हो गया और वायरल हो गया। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि अक्षय ने अपनी नई फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो में जाने से इनकार कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा की टीम द्वारा अपना वादा नहीं निभाया गया और वीडियो लीक हो गया। इसलिए अक्षय ने शो में आने के लिए चैनल से पहले स्पष्टीकरण मांगा। हालांकि शो से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्प्रेस डॉट कॉम को बताया कि कपिल और अक्षय के बीच सब कुछ ठीक है। यह केवल ‘समय’ की बात है।” बच्चन पांडे का शेड्यूल और द कपिल शर्मा शो का शूट का समय मेल नहीं खा रहा है। इस कारण हो सकता है कि अक्षय शो में प्रमोशन के लिए नहीं आएं।

कहा ये भी जा रही है कि फिल्म की रिलीज के लिए अभी काफी समय है, बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज हो रही है। इसलिए दोनों ही टीमें प्रमोशन के लिए एक तारीख तय करने की कोशिश में लगी है। बता दें कि केवल कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार भी शो में आकर कलाकारों की खूब खिंचाई करते हैं। कपिल के मस्ती भरे प्रश्नों के लिए अक्षय हमेशा तैयार रहते हैं।