अभिनेता अक्षय कुमार वाराणसी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और गंगा में डुबकी लगाई। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अक्षय कुमार अपनी आने वाली फ‍िल्म पृथ्वीराज का प्रमोशन करने अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और टीम के साथ वाराणसी पहुंचे थे लेकिन उन्हें गंगा घाट से आरती देखने की अनुमति नहीं मिली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार एक नाव पर खड़े हो होकर हर-हर महादेव कहते हैं और गंगा में छलांग लगा देते हैं। इस दौरान वहां आसपास और भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के घाट पर पहुंचने पर उनके फैंस भी इकट्ठा हो गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: भावेश पटेल ने लिखा कि ‘ये भी धर्म के नाम पर तैरना चाहते हैं।’ हरजीत कौर ने लिखा कि ‘कितने भी ड्रामे कर लो, फिल्म तभी चलती है. जब कंटेंट एंड डायरेक्शन बढ़िया हो… वरना धाकड़ की तरह धड़ाम हो जाती है।’ कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जबसे बॉलीवुड वालों की पिक्चर पिट रही है, सबको मंदिर याद आने लगे हैं। वैसे ज्ञानवापी मंदिर पर कितने बाॅलीवुड वालों ने समर्थन में बोला था?’

ब्रिजेश कौशिक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कोई मूवी रिलीज नहीं होने वाली होती, तब ये सब बॉलीवुड वाले क्यों मंदिर में नहीं दिखते? मूवी के समय ही क्यों?’ स्वामी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हे महादेव, कनाडा के नागरिकों को बोलो कि हमारे देश में गुटखा बेचने का प्रचार ना करें, गुटखा खाने से कैंसर होता है।’ जनार्दन मिश्रा ने लिखा कि ‘मजार पर चादर चढ़ाकर भी फिल्में फ्लॉप होती रही तो अब महादेव जी याद आये? देश की जनता बखूबी समझ रही है इस नौटंकी को।’

वैदिक पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बॉलीवुड का तो बहिष्कार कर चुके हैं लेकिन बात हमारे सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम की मूवी बनाए हो इसलिए देख लेंगे। यह मत समझना कि आप दिखावे के लिए देख रहे हैं।’ शुभम तिवारी ने लिखा कि ‘मूवी आती है तो अब हिन्दुओं के भगवान याद आने लगते हैं, नहीं तो जाना दरगाह ही है।’ एक यूजर ने लिखा कि हे महादेव, कृपा करें ये हमारे विमल वाले हीरो हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म में योद्धा, राजा पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे। वहीं मानुषी छिल्लर संयोगिता, पृथ्वीराज चौहान की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अक्षय कुमार को हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है लेकिन उनकी पिछली फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।