Akshay Kumar: देश में लॉकडाउन चल रह है। वहीं अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ बाहर जाते हुए दिखे। ट्विंकल खन्ना ने अपने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि वह पति अक्षय के साथ अस्पताल से लौट रही हैं। अक्षय ब्लू कलर के टी-शर्ट में चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहे हैं। इससे पहले कि फैंसस ट्विंकल से पूछें कि क्या उन्हें कोरोना वायरस हो गया है? ऐसे में पहले ही ट्विंकल बताती है कि उन्हें कोरोना वायरस नहीं हुआ है। साथ ही ट्विंकल वीडियो में वजह बताती हैं कि आखिर क्यों उन्हें लॉकडाउन के बाद भी घर से बाहर निकलना पड़ा।

ट्विंकल गाड़ी में बैठ कर वीडियो बनाती हैं और फिर अक्षय की तरफ भी कैमरा घुमाती हैं। वीडियो में ट्विंकल कहती हैं कि- सुबह के 10.30 बज रहे हैं औऱ सड़कें बिलकुल खाली नजर आ रही हैं। बस कौवे और कबूतर ही दिख रहे हैं। यहां हैं मेरे पति जो कि चांदनीचौंक से हैं मेरे ड्राइवर। मैं अस्पताल से वापस आ रही हूं अपने पति के साथ। बता दूं मुझे कोरोना नहीं है।’

ट्विंकल आगे बताती हैं कि दरअसल उनका पैर टूट गया है। वीडियो में ट्विंकल अपना पैर भी दिखाती हैं जिसमें प्लास्टर लगा हुआ है। इसके बाद ट्विंकल ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- अस्पताल से वापस आ रहे हैं। मैंने बाल्टी को किक नहीं मारी। मैं किसी को भी लात नहीं मार सकती।’

ट्विंकल की ऐसी हालत देख कर फैंस ने तो रिएक्ट किया ही, साथ ही सुजैन खान (ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ) ने भी ट्विंकल के पैर पर चोट लगने पर रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा- ‘अरे ये कैसे हुआ? तुम मैनेज कैसे कर रही हो अब?’ सोनाली बेंद्रे भी बोलीं- ‘अरे अब कैसे होगा सब, कैसे मैनेज करोगी तुम।’ बॉबी देओल और ताहिरा कश्यप ने भी कॉमेंट कर कहा – ओह गॉड टेक केयर। करण कपाड़िया और सुमोना चक्रवर्ती भी बोलीं- आप जल्दी ठीक होजाएं बस।

वहीं अक्षय के फैंस बोले- सर मैम का ध्यान रखिए। तो वहीं एक अन्य ने कहा-‘मैम घर में ही रहें बाहर कम निकलें। अपनी सेहत का खयाल रखें औऱ उछल कूद कम करें।’