अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला है और कई सीन्स पर कैंची भी चली है। तमाम विवादों के बाद फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में फैंस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड थे। अब लोगों का वो इंतजार खत्म हो गया है और इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। पहले इसे 2 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन की वजह से इसकी लॉन्चिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था।

अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ के ट्रेलर की बात की जाए तो इसका वीडियो काफी धांसू है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि फिल्म में एक गंभीर मुद्दे पर ध्यान कंद्रित किया गया है। ये मुद्दा कोई और नहीं बल्कि सेक्शुअल एजुकेशन है। इसमें पंकज त्रिपाठी ने कान्ति लाल का किरदार प्ले किया है, जिसके बेटे का वीडियो सामने आने के बाद उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है और इसकी वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। साथ ही आत्महत्या करने की कोशिश करता है। ऐसे में पंकज भी लोगों की बातों से तंग आकर घर छोड़ने का फैसला करते हैं। फिर भगवान भोलेनाथ के गण के किरदार में अक्षय की एंट्री होती है, जो कि उनकी मदद के लिए आते हैं और सही रास्ता दिखाते हैं। ट्रेलर वीडियो काफी बेहतरीन है। ये एक बार में देखकर पहले तो कुछ समझ नहीं आएगा। पंकज त्रिपाठी का हमेशा की तरह ही सीरियस के साथ ही कॉमिक वाला किरदार हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ने वाला है। ये बेहद ही दिलचस्प है।

अक्षय कुमार ने किया था ट्वीट

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड के सेलेब्स ने दुख जताया था। वहीं, अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने से मना कर दिया था और इसे एक दिन के लिए यानी कि 3 अगस्त को पोस्ट कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी शेयर की थी कि ‘नितिन देसाई के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वो सिनेमा का बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। ये बड़ी क्षति है। उनके सम्मान में OMG2 का ट्रेलर आज नहीं रिलीज किया जाएगा। इसे 3 अगस्त को 11 बजे लॉन्च करेंगे।’ इसके साथ ही अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘विश्वास रखने के लिए आभार।’

‘गदर 2’ से होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG2’ को 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज की जाएगी। 22 साल बाद लौट रही तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। वहीं, अक्षय के फैंस भी उनकी फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर एक्साइटेड हैं। ऐसे में दोनों के बीच बड़ी टक्कर की आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह है कि दोनों ही इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स हैं। ऐसे में अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि दोनों फिल्मों में से कौन सी मूवी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो पाती है। खैर, अब ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि किसका बोलबाला है।