Akshay Kumar Net Worth: हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपने दम पर बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और इन्हीं में से एक हैं अक्षय कुमार। हालांकि, अभिनेता के लिए एक आम इंसान से स्टार बनने तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक्टर का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। उनके पिता भारतीय सेना में थे। आज 9 सितंबर को एक्टर अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनकी शुरुआती लाइफ, करियर और नेट वर्थ के बारे में।
शुरुआत में किया वेटर का काम
अक्षय कुमार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई माटुंगा के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने कराटे सीखना शुरू किया। उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था और वे मार्शल आर्ट्स सीखना चाहते थे। उन्होंने थाईलैंड (बैंकॉक) में जाकर थाई बॉक्सिंग सीखी। इसके अलावा वह ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने शेफ और वेटर का काम भी किया था।
मॉडलिंग में रखा कदम
जब एक्टर भारत वापस आए तो उन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखना शुरू कर दिया। फिर एक दिन उनके एक स्टूडेंट के पिता ने अक्षय से कहा कि वह लंबे-चौड़े और अच्छे-खासे दिखते हो, तो मॉडलिंग क्यों नहीं करते। यह बात उनके मन में बैठ गई। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में रखा कदम और ठीक-ठाक कमाई करने लगे। फिर उन्होंने फोटोग्राफर जयेश शेठ के यहां असिस्टेंट और लाइटमैन के तौर पर भी काम किया और फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर भी बने।
‘सौगंध’ से की करियर की शुरुआत
अक्षय कुमार ने पहली बार फिल्म ‘आज’ (1987) में एक कराटे इंस्ट्रक्टर का छोटा सा रोल प्ले किया था। हालांकि, यह सिर्फ 7-8 सेकंड का ही था और इसी मूवी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर एक्टर साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से डेब्यू किया, लेकिन यह मूवी उन्हें कुछ खास पहचान नहीं दिला पाई।
फिर 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ ने उन्हें खास पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने ‘मोहरा’, ‘हेरा फेरी’, ‘सिंह इज किंग’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘केसरी’, ‘गुड न्यूज’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें जनता का पसंदीदा स्टार बना दिया। अक्षय कुमार ने अपने 34 साल के करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और आज भी वह मूवीज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मैगजीन शूट के दौरान हुई थी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात, फिर ऐसे परवान चढ़ा था प्यार
अक्षय कुमार की नेट वर्थ
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 2,500 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई की बात करें, तो वह एक फिल्म के लिए लगभग 60-90 करोड़ तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा उनका प्रोडक्शन हाउस Cape Of Good Films से भी अच्छी कमाई होती है, जिसमें ‘एयरलिफ्ट’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पैड मैन’ जैसी हिट फिल्मों का निर्माण हुआ है।
इनके सबके अलावा ‘खिलाड़ी कुमार’ ब्रांड एंडोर्समेंट, स्पोर्ट्स और स्टार्टअप्स में निवेश, फैशन ब्रांड और रियल एस्टेट से भी कमाई करते हैं। अभिनेता के पास 80 करोड़ रुपये का एक सी-फेसिंग हाउस है। उनके पास 1,878 वर्ग फुट में फैला एक अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत 7.8 करोड़ रुपये है।