Mission Mangal, Akshay Kumar:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं। फैंस जहां इस फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। वहीं एक एक्टर ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि ये अक्षय कुमार की ये फिल्म ‘साइंटेस्ट की बेइज्जती’ है। कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है। इसी के बाद से केआरे का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चित हो गया है।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे कमाल के इस ट्वीट पर लिखा है- ‘फिल्म मिशन मंगल मंगलान के साइंटिस्ट की बेइज्जती है। मूवी में साइंटिस्ट कैसे जोकर और बुद्धू की तरह दिखाए गए हैं। फिल्म में वे अपनी लाइफ में सक्सेसफुल नहीं है लेकिन बाएचांस मंगलयान लॉन्च कर डालते हैं। इसरो ने ऐसे कैसे अक्षय को इजाजत दे दी कि वह उनका मजाक उड़ा सके? विश्वास नहीं होता।’

अपने अगले ट्वीट में कमाल ने कहा- ‘मैंने ये कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे एक विदेशी इतना हेल्पलेस बना देगा कि मैं उसकी बकवास फिल्म देखने को मजबूर हो जाऊंगा। जो मेरे देश का अपमान करेगा उसकी फिल्म की मैं तारीफ कैसे करूंगा, अगर मैं ऐसा नहीं करता तो लोग मुझे देशद्रोही कहते। साथ ही मुझे पाकिस्तान भेज देते।’

बता दें, अक्षय कुमार, विद्या बालन और तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल सिनेमाघरों में आ चुकी है। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म मंगल मिशन ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई थी। फिल्म ने पहले दिन 27 से 28 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)