बॉलीवुड में आजकल कैमियो का ट्रेंड्स खूब चला है, मगर कैमियो फिल्म की रिलीज से पहले ही लीक हो जाते हैं और लोगों का मजा कम हो जाता है। मगर आज हम आपको कैमियो स्पेशल सीरीज में एक ऐसे कैमियो के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो गए थे, थियेटर्स में इतनी सीटियां और तालियां बजी थीं जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। ये कैमियो था शाहरुख खान का।

अक्षय की फिल्म में शाहरुख खान का जबरदस्त कैमियो

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान की फिल्म ‘हे बेबी’ तो आपने देखी ही होगी, इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक गाने में कैमियो किया था। गाना था ‘मस्त कलंदर’। गाना अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के डांस से शुरू होता है। जहां दोनों ही विद्या बालन के किरदार को मनाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान रितेश और अक्षय की झड़प भी होती है। विद्या का किरदार अक्षय या रितेश से तो नहीं इम्प्रेस होता, मगर फिर गाने में होती है बॉलीवुड के रोमांस के किंग शाहरुख खान की।

पहले शाहरुख खान की पीठ दिखती है और वो अपना सिग्नेचर पोज देते हैं और फिर एक प्यारी सी स्माइल के साथ पलटते हैं और जैसे ही पलटते हैं, थियेटर्स में तालियां और सीटियां बज उठती हैं क्योंकि किसी को अंदाजा नहीं था कि किंग खान इस गाने में एंट्री लेने वाले हैं। बाद में शाहरुख खान अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ डांस करते हैं।

Shah rukh khan| shah rukh khan cameo in akshay kumar movie| srk cameo
अक्षय कुमार की फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो

Filmfare OTT Awards 2024: ‘अमर सिंह चमकीला’ बनी बेस्ट फिल्म तो ‘हीरामंडी’ का दिखा भौकाल, बेस्ट एक्ट्रेस में हुमा कुरैशी ने मारी बाजी, देखिए विनर्स की लिस्ट

यहां देखिए ‘मस्त कलंदर’ गाना

गाने के वीडियो में भी लोगों ने कमेंट करके अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा, मुझे याद है हम सब शांति से फिल्म देख रहे थे अचानक शाहरुख खान की एंट्री होती है और पूरा थियेटर पागल हो जाता है। वहीं एक यूजर ने लिखा है, तालियों और सीटियों से पूरा थियेटर भर गया था। एक यूजर ने लिखा है, जिस स्माइल के साथ शाहरुख खान एंट्री लेते हैं उन्होंने पूरी लाइमलाइट चुरा ली। किंग खान का औरा अनमैचिबल है।

Pushpa 2 Ticket Price: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! 95 में रुपए में देख सकते हैं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 द रूल’, पढ़िए पूरी डिटेल्स