बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कई निर्माता और डायरेक्टर उनके बेहतरीन वर्क एथिक (काम करने की लगन) की तारीफ करते हैं। अब हाल ही में कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने भी एक इंटरव्यू में अक्षय के अनुशासन की खूब सराहना की और बताया कि एक सीन के दौरान जब उन पर 100 से ज्यादा अंडे फेंके गए, तब भी अक्षय ने बिना झिझक वह सीन पूरा किया।

अपना 100 प्रतिशत देते हैं अक्षय

यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज से बात करते हुए चिन्नी ने कहा, “अक्षय बहुत ईमानदार लड़का है और वह अपना 100 प्रतिशत देते हैं। मैंने उनके साथ जो 25-50 गाने शूट किए हैं, उनमें उन्होंने कभी कोई स्टेप बदलने के लिए नहीं कहा। ‘खिलाड़ी’ फिल्म के एक गाने के सीन में लड़कियों को अक्षय पर 100 अंडे फेंकने थे और जब अंडा लगता है, तो दर्द तो होता ही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ से बाहर हुए प्रणित मोरे, जल्द होगी सीक्रेट रूम में एंट्री

उसके बाद उसकी बदबू और भी बदतर हो जाती है, जो लंबे समय तक नहीं जाती। इतना सब होने के बावजूद अक्षय ने एक शब्द भी नहीं कहा। वह बहुत मेहनती हैं  और उनके कोई नखरे नहीं हैं। वह बहुत ही डाउन-टू-अर्थ है। मैंने उससे ज्यादा मेहनती अभिनेता नहीं देखा और वह बहुत समर्पित है।”

कोरियोग्राफर ने की अभिनेता की तारीफ

हाल ही में अक्षय के साथ ‘हाउसफुल’ फिल्म सीरीज में काम कर चुके चिन्नी प्रकाश ने कहा कि अक्षय का रवैया आज भी वैसा ही है। उन्होंने कहा, “20 साल बाद भी उनका वही रवैया है। मैंने हाल ही में उनके साथ ‘हाउसफुल’ फिल्म की है और उनमें वही समर्पण है। वह आपके लिए कुछ भी कर सकते हैं। आप उन्हें दसवीं मंजिल से कूदने के लिए कहेंगे और वह ऐसा कर देंगे।”

फिर इंटरव्यू में चिन्नी ने साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ के चार्टबस्टर गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ की शूटिंग के बारे में बताया। चिन्नी ने कहा, “जब मैंने पहली बार यह गाना सुना, तो मुझे लगा कि यह कोई गजल है। यह बहुत धीमा गाना है। अक्षय ने कहा था कि यह हिट होगा। हमने उस गाने की शूटिंग सिर्फ रात में की थी, क्योंकि किसी भी एक्टर के पास डेट्स नहीं थीं। मेरे पास भी डेट्स नहीं थीं, न ही अक्षय के पास और न ही रवीना के पास। हमने तीन रातों में तीन कैमरों से गाना शूट किया, और सभी ने आधी नींद में ही परफॉर्म किया।”

यह भी पढ़ें: OTT पर नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने दी दस्तक, जानें कब और कहां देखें?