साजिद नाडियाडवाला की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ पिछले काफी समय से चर्चा में है। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें 18 किरदार हैं, जिसका पहले ही परिचय हो चुका है। फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया गया था, जिसमें इसके अहम किरदारों को इंट्रोड्यूस किया गया था। फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा लेकिन, इसके ट्रेलर का इंतजार जरूर खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मुंबई में इसका ग्रैंड ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट भी रखा गया था, जिसमें चंकी पांडे, रितेश देशमुख समेत अन्य सितारे पहुंचे थे। इस दौरान अक्षय मीडिया पर भड़कते नजर आए। चलिए बताते हैं वजह।

अक्सर कोई भी फिल्म आती है तो लोग ये जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि किस स्टार ने कितने पैसे लिए। फैंस की इसमें अलग ही दिलचस्पी होती है। ऐसे में अब जब ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में अक्षय कुमार और अन्य स्टार पहुंचे तो मीडिया की ओर से खिलाड़ी कुमार की फीस को लेकर सवाल किया गया। रिपोर्टर ने ‘हाउसफुल 5’ के लिए अक्षय की फीस जानने की एक्साइमेंट दिखाई तो उन्हें उनके गुस्से का सामना करना पड़ा।

अक्षय कुमार से जब ‘हाउसफुल 5’ में उनकी फीस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने पैसे लिए होंगे तो मैं तुझे क्यों बताऊं। तू हमारा भतीजा लगता है, जो तुझे बताऊं। मैंने पैसे लिए। बहुत अच्छे खासे लिए। फिल्म बनी और अच्छे खासे बजट में बनी। बहुत मजा आया। आज खुशी का दिन है क्यों ऐसे सवाल पूछ रहा है? क्यों रेड डालना है तूने?’ अक्षय के इस जवाब पर सभी ठहाके लगाकर हंसते दिखते हैं।

‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने इस दौरान परेश रावल संग फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चल रहे विवाद पर भी पहली बार चुप्पी तोड़ी है। परेश रावल ने फिल्म का प्रोमो शूट करने के बाद इसे अचानक से छोड़ दिया, जिसके बाद एक्टर ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया। परेश इसके लिए साइनिंग अमाउंट भी ले चुके थे। उनके फिल्म छोड़ने की खबर ने सभी को हैरा कर दिया था। इसकी जानकारी ना तो अक्षय कुमार को थी ना ही डायरेक्टर प्रियदर्शन को। ऐसे में अक्षय कुमार ने पहली बार परेश रावल संग फिल्म को लेकर विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी और कहा कि ये मामला काफी गंभीर है और इसे कोर्ट ही हैंडल करेगा।

क्रिएटिव डिफरेंस या पर्सनल ईगो? दीपिका पादुकोण-संदीप रेड्डी वांगा की लड़ाई के पीछे क्या है असली वजह, जानें पूरा मामला