बीएमसी चुनाव में अक्षय कुमार भी अपना वोट डालने पहुंचे। जहां के एक वीडियो ने फैंस को ये दिखा दिया कि बॉलीवुड के खिलाड़ी काफी दरियादिल हैं। एक लड़की ने अक्षय कुमार से मदद मांगी और उन्होंने भी हाथ बढ़ाया। लड़की ने अक्षय कुमार के पैर छुए और अपने परिवार की आर्थिक परेशानियों के बारे में बताया। इसके बाद अक्षय कुमार ने जो किया, उसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है।

अक्षय उन पहले मशहूर हस्तियों में से थे जिन्होंने गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में अपना वोट डाला। मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद, उन्होंने फोटोग्राफरों से की और लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, “आज वो दिन है जब रिमोट कंट्रोल हमारे हाथों में आ गया है। मैं सभी मुंबईवासियों से वोट डालने की अपील करता हूं।”

इसके बाद अक्षय कुमार अपनी कार की ओर बढ़े और तभी भीड़ के बीच से एक लड़की निकल आई और हाथ में एक कागज लिए हुए अक्षय से बोली- “पापा बहुत बड़े कर्ज में हैं, कृपया उन्हें इससे बाहर निकाल दो ना।” अक्षय ने उसकी बात को ध्यान से सुना और फिर कहा कि वो उनकी टीम को अपना फोन नंबर दे दे। अक्षय ने उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया ये देखकर फैंस काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें: ‘स्ट्रेस बहुत खतरनाक है’, 365 दिनों में 125 दिन ब्रेक लेते हैं अक्षय कुमार, रविवार को कभी नहीं करते काम

लड़की ने छुए पैर तो अक्षय ने रोका

इसके बाद लड़की भावुक हो गई और अक्षय कुमार के पैर छूने लगी। मगर एक्टर ने तुरंत उसे रोका और कहा, “बेटा ऐसा मत कर।” ये कहकर वो अपनी गाड़ी में बैठने चले गए और उन्होंने वहां खड़े अपने बॉडीगार्ड से कहा कि वो लड़की का नंबर ले ले।

वीडियो क्लिप सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अक्षय की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “अक्षय बहुत दयालु इंसान हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “उम्मीद है कि अक्षय कुमार इस लड़की की मदद करेंगे।”

यह भी पढ़ें: ‘वो तो सड़ गया है’, वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार को बुजुर्ग ने टॉयलेट के लिए टोका, एक्टर बोले- BMC से बात करनी पड़ेगी

बता दें कि बीएमसी चुनाव के दिन तमाम एक्टर्स वोट डालने पहुंचे। अक्षय कुमार के अवाला उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, सान्या मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, हेमा मालिनी, गुलज़ार, तमन्ना भाटिया समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों को मतदान केंद्र पर पहुंचते देखा गया।