बॉलीवुड के ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने इस खबर का खंडन किया है कि वह नेपाल भूकंप राहत कोष के लिए अपनी आगामी फिल्म ‘‘गब्बर इज बैक’’ से पहले दिन की आय को दान करेंगे।
अक्षय ने कहा कि वह इस तरह के निर्णय नहीं ले सकते क्योंकि वह फिल्म के निर्माता नहीं हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ कल (शुक्रवार) बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है।
Heard a rumour that I am donating #GabbarIsBack‘s 1st day collections to the #NepalEarthquake victims. (cont) https://t.co/NMjqMOcJlw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 28, 2015
अक्षय कुमार ने अपने सोशल साइट टि्वटर के ज़रिए यह साफ कह दिया है कि ‘ये अफवाह है कि मैं फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ के पहले दिन की कलेक्शन को नेपाल भूकंप पीडि़तों को दान करने वाला हूं।
पहली बात तो यह है कि मैं इस फिल्म का प्रोड्यूसर नहीं हूं, जो यह निर्णय लूं कि इसकी कमाई का हिस्सा कहां खर्च किया जाएगा।
दूसरी बात यह है कि मैं नेपाल भूकंप पीडि़तों की मदद करने के लिए किसी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं करूंगा।’