अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने आगामी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की शूटिंग के दौरान शरणार्थियों का दर्द महसूस किया। फिल्म की कहानी इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के बाद भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने के मिशन पर आधारित है। अक्षय ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की शूटिंग के दौरान शरणार्थियों का दर्द महसूस किया। शरणार्थियों की रक्षा के लिए जॉर्डन और परिवर्तनकारी क्वीन रानीया के प्रयासों के लिए सम्मान है।”
राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्मित ‘एयरलिफ्ट’ में ‘द लंचबॉक्स’ की लोकप्रिय अभिनेत्री निमरत कौर भी हैं। यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी।