दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में पॉप सिंगर रिहाना, एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस मिया खलीफा और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के बयान के बाद मामला गरमा गया है। एक तरफ विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इसे भारत का निजी मामला बताते हुए समप्रभुता में दखल देने से बचने को कहा है। तो दूसरी तरफ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और खिलाड़ी भी इसके खिलाफ मुखर हो गए हैं।
इसी कड़ी में अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘किसान भारत के महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग हैं। उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं। हमें इसका समर्थन करना चाहिए ना कि जो लोग बांटने का प्रयास कर रहे हैं, उनपर ध्यान दें’।

अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ उनके समर्थन में दिखे तो कई लोग विरोध में दिखे। अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो भी वायरल होने लगा जिसमें वे एनडीटीवी के मंच पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और रवीश कुमार से बात कर रहे हैं। इस बातचीत में अक्षय कुमार कहते हैं कि किसानों की समस्या सबसे बड़ी है और सरकार को सब कुछ छोड़ कर सबसे पहले इसे हल करना चाहिए।

वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं- ‘देश में बहुत प्रॉब्लम्स हैं। अगर मैं बैठ जाऊं अपनी इंडस्ट्री की प्रॉब्लम लेकर…टैक्सेशन प्रॉब्लम, ये प्रॉब्लम ,वो प्रॉब्लम। वो बहुत छोटी प्रॉब्लम हैं। लेकिन जो बात मैंने आज सुनी, सबसे बड़ी प्रॉब्लम है फार्मर्स की। जो नेक्स्ट जेनरेशन ने फार्मिंग करना छोड़ दिया तो गेम खत्म हो जाएगा। खाना नहीं मिलेगा, तकलीफें बढ़ जाएंगी। पैसा कमाने का कोई फायदा नहीं है। आज मैं यही कहूंगा कि सबसे बड़ी प्रॉब्लम फार्मर्स की है, सरकार को हर काम छोड़ कर सबसे पहले ये काम करना चाहिए।’

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने अक्षय कुमार का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वो भी वक़्त था , जब कलाकारों की रीढ़ और आत्मा होती थी और वो किसानों के लिए बात करते थे।’ वहीं, आदेश रावल ने तंज कसते हुए लिखा, ‘मैं अक्षय कुमार की बात से 100 % सहमत हूँ’।