Akshay Kumar: बॉलीवुड में अक्षय कुमार सबसे फिट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। हर कोई उनकी फिटनेस का कायल होता है लेकिन अक्षय कुमार का एक फैन उनसे भी आगे निकला। इस जबर फैन के कारनामे को जान खुद खिलाड़ी कुमार भी दंग रह जाते हैं। बता दें अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका एक फैन उनसे प्रेरित होकर ऐसे कारनामे का जिक्र करता दिखाई दे रहा है जिसे सुन अक्षय कुमार भी हैरान रह जाते हैं और उसको दुबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत देते नजर आते हैं।दरअसल प्रभात नाम का एक शख्स गुजरात के द्वारका से पूरे 900 किलोमीटर पैदल चल उनसे मिलने पहुंचा है।

अक्षय कुमार अपने शेयर किए हुए वीडियो में वह पूछते हैं कि कहां से आए हो तुम? वह(प्रभात) बताता है कि द्वारका से। अक्षय आगे पूछते हैं- और कैसे आया है?  वह कहता है कि चलकर आया हूं। चलकर आने की वजह पर वह कहता है कि मैं फिट हूं सबको बताना चाहता हूं कि चलना चाहिए। सेहत के लिए अच्छा है। और आपका फैन हूं तो बचपन से ही पूरा फिट हूं। अक्षय का फैन आगे बताता है कि वह 18 दिन चलकर यहां तक पहुंचा है। इसबात पर अक्षय काफी हैरान हो जाते हैं। प्रभात कहता है कि वह 900 किमी चला है। वह यह भी बताता है कि संडे को पूरी रात चला क्योंकि उसे पता था कि संडे को अक्षय कुमार घर पर मिल जाएंगे। प्रभात रोज 50 किलोमीटर चलता था।

अक्षय इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, आज प्रभात से मिला। वह द्वारका से 18 दिनों में 900 किलोमीटर चलकर संडे को मुंबई पहुंच कर मुझसे मिले। यदि हमारे युवा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस तरह की योजना और दृढ़ संकल्प का उपयोग करते हैं, तो हमें कोई रोक नहीं सकता है! #SundayMotivation