बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म रामसेतु को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदें हैं। खिलाड़ी कुमार सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। फिल्मी दुनिया में एक्टर अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

उनके लिए अक्सर कई तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। लेकिन ऐसा कम ही होता है जब अक्षय कुमार ने किसी मुद्दे पर अपना गुस्सा जाहिर किया हो। हालांकि इस बार कुछ ऐसा हो गया कि कूल मूड में रहने वाले अक्षय काफी नाराज हो गए हैं। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट पर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ का प्लेन?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार के पास 260 करोड़ का प्राइवेट जेट है। इस रिपोर्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल उठने लगे। इस पर एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्वीट कर इस रिपोर्ट पर लोगों को करारा जवाब दिया है।

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट

रामसेतु एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लायर, लायर… पैंट ऑन फायर। बचपन में सुना था ये, ठीक ही सुना था, कुछ लोग स्पष्ट रूप से बड़े नहीं हुए हैं अभी तक। मैं उन्हें बख्श देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं। मेरे बारे में कुछ भी निराधार लिखेंगे, तो मैं जवाब जरूर दूंगा। यह आपके लिए एक पेंट ऑन फायर रत्न है।

खिलाड़ी कुमार के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अक्षय कुमार के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कावेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अक्की सर आज राउडी मूड में लग रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अरे सर, ऐसे कौन एक्सपोज करता है। लंबे समय बाद आपको आक्रामक मूड में देखकर अच्छा लग रहा है।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह ट्वीट देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, आज कल ऐसी निराधार अफवाहें सामने आती रहती हैं। आपने ठीक जवाब दिया’ एक यूजर ने लिखा कि अक्की सर आज उपद्रवी मूड में है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा नजर आएंगी। दूसरी तरफ उनकी आखिरी रिलीज फिल्म कठपुतली थी, जिसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह फीमेल लीड में थीं।