Cuttputli: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी पर साल 2022 में सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को 26.9 मिलियन बार स्ट्रीम किया गया है। ‘कटपुतली’ साइको क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया है। फिल्म के डायरेक्टर रंजीत एम. तिवारी हैं।
ऑरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) ने साल 2022 में ओटीटी पर सबसे अधिक स्ट्रीम की जाने वाली फिल्मों की सूची जारी की है। जिसके मुताबिक अक्षय कुमार और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘कठपुत्तली’ को सबसे ज्यादा बार देखा गया है। फिल्म को 26.9 व्यूज मिले हैं, कहा जा रहा है कि इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी फिल्म को इतने व्यूज नहीं मिले हैं।
ये फिल्म 2 September 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है, जिसका नाम अर्जन सेठी है और वह एक सीरियल किलर को तलाश रहा है। वो सीरियल किलर जो जवान लड़कियों को किडनैप करता है और फिर उन्हें मार देता है।
बता दें कि बीता साल अक्षय कुमार के लिए भले ही अच्छा न रहा हो, उनकी इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। साल 2022 में उनकी एक के बाद एक फिल्म आई, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाई। ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतू’ बड़ी फिल्में आईं। इन सभी फिल्मों से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें थी। हालांकि किसी में लोगों को उनका किरदार पसंद नहीं आया तो किसी फिल्म में लोगों को उनकी एक्टिंग समझ नहीं आई। ऐसे ही उनकी सारी फिल्में बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो गईं।
साल 2023 में अक्षय करेंगे नई शुरुआत
बता दें कि अक्षय कुमार इस नए साल में कुछ नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय जल्द ‘थैंक गॉड-2’ और सुपरहिट साउथ इंडियन फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।
