अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 3’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही। फिल्म ने पहले सप्ताह में 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही यह फिल्म इस साल पहले सप्ताह में सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गर्इ। दिलचस्प बात है कि पहले नंबर पर भी अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट ही है, जिसने 83 करोड़ रुपये कमाए थे। गुरुवार को फिल्म की कामयाबी को लेकर सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि उन्हें अवार्ड क्यों नहीं मिलते हैं। इस सवाल पर अक्षय कुमार भावुक हो गए।
काफी देर तक वे कुछ नहीं बोले और बाद में उन्होंने आंसू पोंछते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता ऐसा क्यों होता है। इस दौरान रितेश देशमुख ने अक्षय कुमार को रुमाल भी दी। अक्षय ने कहा कि कोई प्रॉब्लम नहीं। रिवार्ड मिल रहा है। अवार्ड भी मिलेगा। एक दिन आएगा जब अवार्ड मिलेगा। उनसे जब पूछा गया कि क्या अवार्ड पहले से तय हो जाते हैं कि किसको मिलेगा। इस पर खिलाड़ी कुमार ने कहा कि उनके साथ दो बार ऐसा हो चुका है।
अक्षय कुमार की इस साल दो फिल्में आईं हैं और दोनों कामयाब रही हैं। एयरलिफ्ट इस साल सबसे ज्यादा कमार्इ करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। वहीं हाउसफुल 3 भी इसी राह पर आगे बढ़ रही है। हाउसफुल 3 में उनके साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नाडिस, लीजा हेडन और नरगिस फखरी भी हैं। इस साल अक्षय कुमार की एक और फिल्म ‘रुस्तम’ भी रिलीज होगी। इसमें वे नेवी अफसर की भूमिका में होंगे।
Housefull 3: अक्षय कुमार की हाउसफुल नाम से 6 साल में तीसरी फिल्म, जानें मूवीज की खासियत