बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म रिलीज से पहले ही कई तरह की मुश्किलों में घिर गई है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी पास आ रही हैं लेकिन रिलीज के रास्तों में कई अड़चनें आ रही हैं।

यह फिल्म निर्माता- निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ साथ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

अब इसी बीच खबर आ रही है कि अक्षय की इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। अब मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि फिल्म को कौन सा सर्टिफिकेट देना है इस पर अभी सेंसर बोर्ड अपनी राय नहीं बना पाया है।

फिल्म के ट्रेलर को मिला U/A सर्टिफिकेट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ( सीबीएफसी) की रिवाइजिंग कमेटी ने अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है। इसी के साथ बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में 20 कट और 15 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को लेकर भी बदलाव किए जा सकते हैं। जहां पहले ओएमजी 2 में अक्षय कुमार को भगवान शिव का अवतार बताया जा रहा था लेकिन अब शिव का दूत बताया जा सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स को फिलहाल सेंसर बोर्ड के निर्देशों का किया जाएगा। इसी वजह से फिल्म को रिलीज होने में अभी टाइम लग सकता है। इसके अलावा अभी फिल्म का प्रमोशन कैंपने भी शुरू नहीं हुआ है।

‘ओएमजी 2’ की स्टारकास्ट

बता दें कि फिल्म ओएमजी 2 साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी’ का सीक्वल है। ओएमजी में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अक्षय के साथ परेश रावल लीड रोल में नजर आए थे। वहीं ओएमजी 2 की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय़ कुमार शिव के किरदार में हैं और पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम भूमिका में हैं।