Akshay Kumar Car Accident: अक्षय कुमार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक्टर के काफिले की एक गाड़ी सोमवार, 19 जनवरी की शाम मुंबई में ऑटो रिक्शा से टकरा गई और सड़क हादसे का शिकार हो गई। उस समय एक्टर और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से अपने घर जुहू जा रहे थे। पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, ऑटो रिक्शा को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वह अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में शामिल गाड़ी से टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, जुहू पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है और अब इस मामले की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब इस हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखने को मिला कि एस्कॉर्ट कार एक तरफ पलटी हुई दो टायर पर खड़े हुए दिख रही थी, जबकि ऑटो-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आया। वहीं, इस दौरान अक्षय कुमार आगे अपनी कार में मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद उनकी मैनेजर और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड अपनी कार से बाहर निकले और फिर हालात का जायजा लिया।
अक्षय-ट्विंकल ने मनाई 25वीं सालगिरह
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई है। दोनों इसे ही सेलिब्रेट करने बाहर गए हुए थे। इस खास दिन पर अभिनेता और एक्ट्रेस दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। ट्विंकल ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह और अक्षय साथ में पैराग्लाइडिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे।
वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हमारी शादी की सबसे अच्छी बात? हम हमेशा एक-दूसरे को उड़ने के लिए एनकरेज करते रहते हैं। कभी-कभी सचमुच, जैसे आज! प्यार, सपोर्ट और पहाड़ों से कूदने के 25 साल पूरे होने पर।”
